कारोबार

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छग खेल महोत्सव सम्पन्न, मुख्यमंत्री करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत-होरा
21-Feb-2021 12:30 PM
पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छग खेल महोत्सव सम्पन्न, मुख्यमंत्री करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत-होरा

रायपुर, 21 फरवरी। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की मंशा के अनुरूप खेल एंव युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन ने 20-21 फरवरी को छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव आयोजित किया। इसे पाटन खेल मड़ई का नाम दिया गया है। 

श्री होरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह 21 फरवरी को किया जाएगा। खेल मानव जीवन का अति आवष्यक अंग है, इससे इंसान हर समय उर्जावान बना रहता है और आम लोगों की तुलना में एक खिलाड़ी की क्षमता कहीं ज्यादा होती है। खेल हम ें केवल शारीरिक तौर पर ही संपन्नता नहीं प्रदान करता बल्कि इसके बूते नाम, शोहरत, आर्थिक संपन्नता के साथ ही बेहतर भविष्य भी मिल सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news