खेल

अबूझमाड़ मैराथन प्रमोशन दौड़ में जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं पुलिस के जवानों ने लगाई दौड़
21-Feb-2021 5:31 PM
अबूझमाड़ मैराथन प्रमोशन दौड़ में जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं पुलिस के जवानों ने लगाई दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21फरवरी। नारायणपुर अबुझमाड़ पीस मैराथन 2021 का सफल प्रमोशन आज हाता ग्राउण्ड से प्रमोशन हेतु 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गयी । जिसमे आम नागरिक, जनप्रतिनिधी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल,स्कुली बच्चे एवं पुलिस के जवानों द्वारा दौड़ लगाई गई ।

 पुलिस महानिरीक्षक, रेंज बस्तर जगदलपुर के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देश में आज प्रात: .30 बजे नारायणपुर में होने वाले पीस मैराथन अबुझमाड़ 2021 के सफल आयोजन के लिये जगदलपुर के हाता ग्राउण्ड से चांदनी चौक, शहीद पार्क, कोतवाली चौक, मेनरोड होते हुये मिताली चौक, संजय मार्केट, गुरू गोविंद सिंह चौक से चांदनी चौक होते हुये वापस हाता

ग्राउण्ड लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई। जिसमें आम नागरिक जनप्रतिनिधि, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, स्कुली बच्चे एवं पुलिस के जवानों सम्मिलत हुये। इस प्रमोशन दौड़ के आयोजन में अबुझमाड़ मैराथन 27फरवरी में शामिल होने के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, नारायणपुर में रूकने व खाने की व्यवस्था के संबंध में सभी को अवगत कराया गया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों व खिलाडिय़ों को भाग लेने हेतु ऑडियो व बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया।

इस प्रमोशन दौड़ को महापौर सफीरा साहू, कविता साहू, तथा अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम प्रवीण वर्मा द्वारा झंडा दिखाकर प्रारंभ किया गया। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व जुम्बा डांस का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अपने स्वास्थ्य लाभ संबंधी सभी प्रकार के व्यायाम किये। प्रमोशन दौड़ की समाप्ति के बाद दौड़ में प्रथम, एवं द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने धावकों को महापौर सफीरा साहू व नगर पालिक निगम अध्यक्ष कविता साहू के द्वारा महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों को प्रोत्साहन राशि दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news