कारोबार

एनएमडीसी तकनीकी निदेशक नन्दी पहुंचे बचेली
21-Feb-2021 5:33 PM
एनएमडीसी तकनीकी निदेशक नन्दी पहुंचे बचेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 फरवरी। एनएमडीसी के तकनीकी निदेशक सोमनाथ नंदी मुख्यालय हैदराबाद से 20 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली पहुँचे।

गेस्ट हॉउस परिसर में बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति सहित सभी उच्चाधिकारी द्वारा निदेशक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही स्लरी पाइपलाइन प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक अजित कुमार, स्कूली बच्चो द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद परियोजना में रही गतिविधि, नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत हो रहे कार्य को प्रेजेंटेशन के माध्यम से निदेशक को अवगत कराया गया।

 रविवार को खनन क्षेत्रों  का दौरा करने के साथ सभी विभागाध्यक्ष व यूनियन प्रतिनिधि के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद अगले दिन किरन्दुल परियोजना के लिए रवाना होंगे। इस दौरान महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना, स्लरी पाइपलाइन प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक अजित कुमार, एस सुरेंद्र, पीके मजूमदार, केसी गुप्ता, संजय बासु, सुनील उपाध्याय, जी गनपत, बीके माधव, पद्मनाभम नाइक, नरेंद्र अम्बादे, एसएस सतपथी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news