कारोबार

केसीपीएस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी
21-Feb-2021 5:35 PM
केसीपीएस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 फरवरी।  कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति की वकालत करते हुए इससे शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन आने की बात कही ।

 केसीपीएस कुरुद की संगोष्ठी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश साहू ने एक दृष्टांत के माध्यम से शिक्षा नीति 2020 को समझाया कि किस प्रकार एक छोटा बच्चा अपने आस पास होने वाले गतिविधियों से सीखता है और अपने जीवन में उसको उतारता है। बच्चा 3 वर्ष की उम्र में ही मातृभाषा, गणित,अंग्रेजी के शब्द सीख जाता है ।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शारदा शरण ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति  एक आधुनिक शिक्षा नीति है जो निश्चित रूप से एक नया आयाम स्थापित करेगा और विद्यार्थियों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य मंजू शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय  और मातृभाषा को महत्व  दिया गया है । इसमें पहले 3 वर्ष तक विद्यार्थियों को क्षेत्रीय भाषा में आंगनवाड़ी के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी, कक्षा 1 से 5 तक  मातृभाषा और  कक्षा 8 से  विश्व से जुडऩे के लिए वैश्विक भाषा अंग्रेजी पर जोर दिया गया है। बीआरसीसी  राजेश पांडे  ने बताया कि किस प्रकार एक उत्तम विद्यार्थी 8 घंटे पढ़ाई करके प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाता है लेकिन कौशल विकास उसके अंदर बिल्कुल भी नहीं हुआ होता लेकिन एक अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी अपने कौशल से कुछ असंभव कार्य को संभव कर दिखाता हैं इसीलिए यह शिक्षा नीति उस विद्यार्थी के लिए भी उपयुक्त है जो वास्तव में पढ़ाई में उत्तम नहीं होते लेकिन कौशल विकास में बहुत अग्रणी रहते हैं।  विद्यालय के प्राचार्य देवलाल यादव ने कहा कि  नई शिक्षा नीति के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा बल्कि अपने कौशल के माध्यम से  अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा नीति में अब विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई का कोई बोझ नहीं रहेगा । विज्ञान शिक्षक नमन तिवारी, अंग्रेजी विभाग से एम भुवनेश्वरी , वाणिज्य विभाग से  यादराम साहू, सामाजिक अध्ययन विभाग से बीपी यादव, हिंदी विभाग के आरएन चंद्राकर, प्राइमरी विभाग से अति रामानी ने भी अपने विचार साझा किए । संगोष्ठी का संचालन देवीचंद चंद्राकर एवं लिशा साहू तथा आभार प्रदर्शन  नेमुराम पटेल ने किया । इस मौके पर योगेश चंद्राकर, हेमंत सोनी, अश्वनी सिन्हा, शेखर गोराई ,कमल नारायण , रेखा सिन्हा, किरण सिन्हा, चंद्रिका मांझी हीरालाल लहरेंं आदि उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news