खेल

रायपुर को हरा बिलासपुर रेलवे ने जीता एक लाख का प्रथम इनाम
22-Feb-2021 6:46 PM
रायपुर को हरा बिलासपुर रेलवे ने जीता एक लाख का प्रथम इनाम

कुरुद में मुख्यमंत्री टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री टी ट्वेन्टी क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला बिलासपुर रेलवे और एनएच गोयल रायपुर के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर ने रायपुर को हराकर एक लाख रुपए का नगद इनाम एवं ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सम्मानित किया।

कुरुद क्रिकेट एकेडमी  के बैनर तले खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री किक्रेट प्रतियोगिता में विगत दस दिनों में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया । रविवार को फायनल मैच बिलासपुर रेल्वे और एनएच गोयल रायपुर के बीच हुआ।

रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए। जिसमें पीयूष ने सर्वाधिक  37 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से परिवेश धार ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम 17 वे ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। जिसमें शशांक के बल्ले से निकले  24 रनों का योगदान रहा । फाइनल मैच के मैन आफ द मैच व पूरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक यादव को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया । बेस्ट बल्लेबाज वेदव्यास एनएच गोयल रायपुर रहे।

बेस्ट गेंदबाज परिवेश धार, बेस्ट विकेटकीपर मनीष शर्मा, बेस्ट क्षेत्ररक्षक राहुल देवांगन रहे। पूरे दस दिनों तक आयोजन में  योगदान देने वाले अंपायर हरीश देवांगन ,नवदीप दास, स्कोरर मनोज तिवारी , गोल्डी बजाज , हनी साहू , टेकराम देवांगन, आयुष साहू , कमेंटेटर संजय ध्रुव, पुष्कर गोस्वामी, जितेंद्र परमार, महेंद्र साहू, प्रचार प्रमुख मुकेश कश्यप को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विजेता, उपविजेता टीम के अलावा सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मंच संचालन योगेश चन्द्राकर ने किया।

इस मौके पर चंद्रशेखर शुक्ला, शैलेश नितिन त्रिवेदी, तपन चंद्राकर,पीयूष कोसरे, राजकुमारी दीवान, शरद लोहाना, लेखराम साहू, भरत नाहर, कांति सोनवानी, शारदा साहू, आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे सहित नगरवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news