खेल

दुती चंद इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में हिस्सा नहीं लेंगी
22-Feb-2021 8:59 PM
दुती चंद इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में हिस्सा नहीं लेंगी

पटियाला, 22 फरवरी| ओडिशा की अंतरराष्ट्रीय धावक दुती चंद गुरुवार को पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) कैंपस में होने वाले एकदिवसीय इंडियन ग्रां प्री मीट के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि एनआईएस कैंपस पहुंचने के बाद उन्हें सख्त क्वारंटीन नियमों का पालन करने के बावजूद सुविधाओं का उपयोग करने की इजाजत नहीं मिली। दुती के कोच कोच एन. रमेश ने यह जानकारी दी।

18 फरवरी को पटियाला में ही आयोजित पहले चरण में जीत हासिल करने के बाद, 25 वर्षीय दुती ने एनआईएस परिसर में रहकर दूसरे चरण में प्रतिस्पर्धा करने की योजना बनाई थी। लेकिन एनआईएस परिसर में सुविधाओं का उपयोग करने के लिए सख्त सात दिनों के क्वारंटीन नियमों के पालन के बाद अधिकारियों के फैसलों ने उन्हें योजना में बदलाव करने पर मजबूर किया।

रमेश ने आईएएनएस को बताया, सात दिनों के क्वारंटीन के दौरान, दुती को बताया गया कि उसे एनआईएस में जिम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे यह भी कहा गया था कि वह शिविर में रहने वाले अन्य स्प्रिंटर्स के साथ प्रशिक्षण नहीं ले सकती है। इसलिए, यहां रहने का कोई फायदा नहीं था। 

रमेश ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण दुती के लिए एनआईएस में रहना और कठिन प्रशिक्षण करना व्यावहारिक नहीं था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news