ताजा खबर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार सुबह केरल के मल्लपुरम से केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
23-Feb-2021 1:55 PM
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार सुबह केरल के मल्लपुरम से केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा है, “दिल्ली में बैठी सरकार न्यायपालिका पर अपनी ताक़त और मर्जी थोप रही है, उसे उसका काम नहीं करने दे रही है. सिर्फ अदालत ही नहीं, वे लोकसभा और राज्यसभा में भी विचार विमर्श नहीं होने दे रहे हैं. और लगातार चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है. ये पहली बार हो रहा है कि चुनाव जीतना अब चुनाव हारना हो गया है और वाइस वर्सा (चुनाव हारना जीतना बन गया है)”

बीते सोमवार केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नारायणसामी सरकार विधान सभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से गिर गई है. इसके बाद नारायणसामी ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

इस्तीफ़ा देने के बाद नारायणसामी ने स्पीकर के फ़ैसले को ग़लत बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि “केंद्र की बीजेपी सरकार, एनआर कांग्रेस और एआईएडीएमके ने तीन मनोनीत सदस्यों को वोटिंग करने देकर हमारी सरकार गिरा दी. ये लोकतंत्र की हत्या है. पुदुचेरी और इस देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news