कारोबार

जय व्यापार पैनल से प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
23-Feb-2021 5:05 PM
जय व्यापार पैनल से प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2021 के तहत जय व्यापार पैनल के राजनांदगांव जिले के प्रत्याशियों ने सोमवार को रायपुर में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जय व्यापार पैनल के सदस्यगण उपस्थित थे।

पैनल के जिला चुनाव संचालक शरद अग्रवाल ने बताया कि राजनांदगांव जिले के उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के 2 प्रत्याशियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किए। वहीं पैनल के राजनांदगांव जिले के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल बरडिय़ा एवं मंत्री पद प्रत्याशी राजा माखीजा ने अपने नामांकन दाखिल किया।

 श्री अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को लेकर जय व्यापार पेनल की सारी तैयारियां हो चुकी है। पेनल इस बार व्यापारी हित में अपने प्रत्याशियों और अन्य व्यापारी सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में खड़ा है। हमें प्रदेशभर में सभी व्यापारी साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और सभी व्यापारी साथी एक स्वर में जिले में परिवर्तन का लक्ष्य लेकर इस बार जय व्यापार का नारा दे रहे हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान गुरमुख दास वाधवा, विनेश चोपड़ा, रूबी गरचा, संजय तेजवानी, संजय रिझवानी, सूरज खंडेलवाल ओमप्रकाश भूतड़ा, रेखचंद जैन आदि बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।

एकता पैनल से हसमुख व अमर ने किया नामांकन दाखिल

चेंबर ऑफ  कॉमर्स 2021 के चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि 14 मार्च को उदयाचल भवन राजनांदगांव में संपन्न होने वाले चुनाव में जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री के पदों का चयन किया जाना है एवं रायपुर से प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष इस तरह से कुल 5 पदों के लिए होने वाले चुनाव में व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष के रूप में योगेश अग्रवाल, महामंत्री के रूप में राजेश वासवानी एवं कोषाध्यक्ष के रूप में निकेश बरडिय़ा चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह से जिला स्तर पर प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनसुखलाल प्रागजी भाई के संचालक हसमुख भाई रायचा एवं प्रदेश मंत्री के रूप में अमर लालवानी व्यापारी एकता पैनल से चुनाव लडऩे जा रहे हैं।

व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता रोशन गोलछा ने बताया कि चेंबर के संरक्षक खूबचंद पारख, पदेन उपाध्यक्ष शरद चितलांग्या, वरिष्ठ सुरेश डुलानी की शुभकामनाएं लेकर हसमुखभाई रायचा एवं अमर लालवानी अपने शुभचिंतको के साथ रायपुर पहुंचे एवं बॉम्बे मार्केट स्थित चेम्बर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान चुनाव प्रभारी रूपचंद भीमनानी, प्रस्तावक राजेश अग्रवाल, रोशन गोलछा, भीमन धनवानी, आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news