अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: अश्वेत की मौत पर मां ने मुकदमा किया
24-Feb-2021 1:28 PM
अमेरिका: अश्वेत की मौत पर मां ने मुकदमा किया

अहमद आर्बरी की पिछले साल उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह जॉगिंग कर रहे थे. अब उनकी मां ने मुकदमा दायर किया है, जिसमें पुलिस अफसरों और अभियोजकों के नाम भी शामिल हैं.

(dw.com)

अहमद आर्बरी की बरसी के मौके पर उनकी मां वांडा कूपर ने मंगलवार को संघीय नागरिक अधिकार मुकदमा दायर किया. आर्बरी अफ्रीकी अमेरिकी थे, जिनकी हत्या दौड़ते वक्त गोली मारकर की गई थी. वांडा कूपर अपने मुकदमे में दस लाख अमेरिकी डॉलर मुआवजे की मांग कर रही हैं. हत्या का आरोप तीन गोरे लोगों पर है. इस मुकदमे में उन पुलिस अफसर और अन्य अधिकारियों के भी नाम हैं जिनपर कूपर ने हत्या को छिपाने की कोशिश का आरोप लगाया है. आर्बरी की मौत से अमेरिका स्तब्ध हो गया था और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को बल मिला था. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि हत्या नस्लीय रूप से प्रेरित थी और आरोपियों ने आर्बरी को कानून और उसके अधिकारों से वंचित किया.

मामले में क्या हुआ?

23 फरवरी 2020 को 25 साल के  आर्बरी जॉर्जिया के ब्रूंसविक में जॉगिंग करने के लिए निकले थे, उसी दौरान एक पिता और पुत्र ने उनका पीछा किया और गोली मार दी. आर्बरी उस वक्त निहत्थे थे. स्थानीय पुलिस ने उनकी हत्या के लगभग दो महीने तक कोई गिरफ्तारी नहीं की. इस घटना का वीडियो आने के बाद इस मामले पर देशभर में आक्रोश पैदा हुआ था. इसके बाद जांच बैठाई गई यह जानने के लिए कि आखिर क्या हुआ था. जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था उसे भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और केस में उसका भी नाम शामिल कर लिया गया. आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया गया था और सभी आरोपी फिलहाल मुकदमे की सुनवाई के इंतजार में हैं.

आर्बरी की मां द्वारा दायर नए मुकदमे में कहा गया है कि आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उन्हें लगता था कि इलाके में पहले हुई चोरी के लिए अहमद जिम्मेदार है. मुकदमे में आरोप लगाया कि आरोपियों ने आर्बरी को करीब से शॉटगन से गोली मारी और उसकी हत्या की. मंगलवार को आर्बरी की बरसी के मौके पर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी आर्बरी को याद किया और देश में नस्लवाद के मुद्दे को संबोधित करने की कसम खाई. उन्होंने कहा, "एक अश्वेत को अपने जीवन के लिए बिना डरे जॉगिंग करने के लिए सक्षम होना चाहिए. आज हम अहमद आर्बरी के जीवन को याद करते हैं और इस देश को हर रंग के लोगों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए खुद को समर्पित करते हैं."

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news