राष्ट्रीय

विजय सांपला बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष
24-Feb-2021 7:21 PM
विजय सांपला बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली, 24 फरवरी | पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांपला ने कहा कि वह एससी समुदाय के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम करेंगे। आयोग न केवल एससी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा, बल्कि समुदाय के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को रोकने के लिए सक्रिय रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि आयोग अनुसूचित जातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास की योजना प्रक्रिया में भाग लेगा और उनके खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए सलाह देगा।

उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, एनसीएससी के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद हंस राज हंस और आयोग के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पद ग्रहण किया।

सांपला 2014 से 2019 तक केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रहे हैं।

वह भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने 2009 से 2012 तक खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड, पंजाब के चेयरमैन के रूप में भी कार्य किया और बाद में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई।

उन्होंने पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से 2014 का आम चुनाव जीता और नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री थे।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सांपला समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और कल्याण में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, खासकर अनुसूचित जातियों के लिए। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद आज पदभार ग्रहण किया। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news