राष्ट्रीय

यूएन ग्लोबल इम्पैक्ट प्रतियोगिता के टॉप 10 में जामिया के छात्र का डिजाइन
24-Feb-2021 9:20 PM
यूएन ग्लोबल इम्पैक्ट प्रतियोगिता के टॉप 10 में जामिया के छात्र का डिजाइन

नई दिल्ली, 24 फरवरी | जामिया के एक छात्र द्वारा डिजाइन की गई परियोजना को यू एन ग्लोबल इम्पैक्ट समर्थित प्रतियोगिता के शीर्ष 10 में स्थान मिला है। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र अब्दुल हक सिद्दीकी और अल-फलाह विश्वविद्यालय (एएफयू), फरीदाबाद के तीन अन्य छात्रों द्वारा यह डिजाइन बनाया गया है। परिकल्पित और डिजाइन की गई 'सस्टेनेबल डिसइन्फेक्शन चैम्बर फॉर रूरल एरियाज' नामक यह एक परियोजना है। इसको, संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रतियोगिता सस्टेनेबल कार्निवल 2021 में 10 शीर्ष परियोजनाओं में चुना गया है।

अब्दुल हक सिद्दीकी जामिया इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग में एम टेक (ऊर्जा विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। यह कार्निवल आईपीएलएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, यूपी में आयोजित किया गया था।

जामिया विश्वविद्यालय ने कहा, "यह परियोजना एक डिसइन्फेक्शन चैम्बर, प्रणाली और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के डिजाइन को एक साथ एकीकृत करने पर आधारित थी। वर्तमान प्रणाली मानव की उपस्थिति, आने वाले व्यक्ति के शरीर के तापमान, आने वाले-जाने वाले पैटर्न, कक्ष परिवेश की स्थिति, ग्राहक के जेंडर और ऊंचाई का पता लगाती है।"

निर्धारित मात्रा से रसायनों की मात्रा कम होने पर सिस्टम अलर्ट भी करता है। इसके अलावा, सिस्टम डिसइन्फेक्शन चैम्बर के तापमान और आद्रता को नियंत्रित करता है। यह निगरानी भी करता है, जिससे कक्ष में असामान्य वृद्धि से व्यक्ति के कपड़ों तक पहुंचने से पहले धुंध या कोहरा वाष्पित हो सकता है। इसलिए, इस इंटेलिजेंट सिस्टम को विभिन्न सार्वजनिक और दूरदराज के स्थानों में स्थापित किया जा सकता है, जहां एक कुशल व्यक्ति की पहुंच मुश्किल हो सकती है।

देश भर में कुल 200 कॉलेजों ने आईआईएलएम सस्टेनेबल कार्निवल 2021 में भाग लिया। पहले चरण में सर्वश्रेष्ठ 60 परियोजनाओं को और अंत में सर्वश्रेष्ठ 10 को अंतिम चरण में चुना गया।

अब्दुल हक के अलावा अल-फलाह यूनिवर्सिटी (एएफयू ),फरीदाबाद, हरियाणा से भूपेंद्र कुमार भट्ट, आलोक गोयल और अमानुल्लाह खान टीम के सदस्य थे।

टीम ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, जामिइ के प्रोफेसर एम इमरान खान, डॉ. ओसामा खान तथा इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, एएफयू के डीन डॉ. मोहम्मद परवेज के मार्गदर्शन में परियोजना का विकास किया। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news