अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में इस्लामिक स्टेट के सदस्य को दस साल कैद की सजा
25-Feb-2021 12:29 PM
जर्मनी में इस्लामिक स्टेट के सदस्य को दस साल कैद की सजा

एक जर्मन अदालत ने अबु वला नाम के व्यक्ति को दस साल जेल की सजा सुनाई है. वला को जर्मनी में इस्लामिक स्टेट का नेता बताया जाता है, जो यहां से लोगों को आईएस के लिए भर्ती करने का काम करता था.

 (dw.com)

सरकारी वकीलों ने वला के लिए 11.5 साल के जेल की सजा मांगी थी, लेकिन अदालत ने उसे 10.5 साल कैद की सजा दी है. वला के अलावा इस्लामिक स्टेट के तीन और सदस्यों को भी सजा सुनाई गई है. अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने माना कि अबु वला आतंकी संगठन का सदस्य है और उसने आतंकवाद फैलाने में संगठन की मदद की है.

अदालत के कहा कि वला ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया था जिसके जरिए वे युवा लोगों को आतंकवादी बनने के लिए बढ़ावा देते थे. इनकी ज्यादातर गतिविधियां जर्मनी के लोवर सैक्सनी राज्य के रूर इलाके में होती थीं, यहां वे युवाओं को टारगेट करते, उनका ब्रेनवॉश कर के उन्हें इस्लामिक स्टेट की ट्रेनिंग वाले इलाकों में भेजते. वला के तीन दूसरे साथियों को चार से आठ साल की सजा मिली है.
गुरुद्वारे पर हमले कराने वाला अबु वला कौन है?

37 साल के अबु वला का जन्म इराक में हुआ. 2001 में वह जर्मनी आया और लोवर सैक्सनी के शहर हिल्डेसहाइम की एक मस्जिद में बतौर मौलवी काम करने लगा. धीरे धीरे यह मस्जिद इस्लामी कट्टरपंथियों को आकर्षित करने लगी. 2017 में जर्मन सरकार ने इस मस्जिद को बंद करवा दिया. कट्टरपंथ फैलाने के लिए वला ने कई वीडियो भी बनाए जिनमें उसका चेहरा नहीं दिखता था. इन वीडियो में वह हमेशा कैमरे की ओर पीठ किए दिखता था.
 
मस्जिद पर लंबी जांच के बाद 2016 में वला और चार दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया गया. 2017 में मुकदमा शुरू हुआ, जिसका फैसला अब आया है. वला पर इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने और आतंकी संगठन का सदस्य होने का आरोप लगा. जांच के दौरान पता चला कि उसने जर्मनी से आठ लोगों को आतंकी बना कर सीरिया और इराक में लड़ने के लिए तैयार किया.

2015 में उसने दो जुड़वा भाइयों को इराक भेजा जहां उन्होंने आत्मघाती हमला किया. इसके अलावा वला को उस युवा को भी आतंकवादी बनाने के लिए जिम्मेदार बताया जाता है, जिसने 2019 में जर्मनी में एक गुरुद्वारे पर हमला किया था. इस गुरुद्वारे पर कुल तीन लोगों ने हमला किया था. इतना ही नहीं, 2016 में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में जो आतंकी हमला हुआ था, उसके तार भी वला से जुड़े हैं. इस बाजार में जो व्यक्ति ट्रक ले कर घुसा, वह भी वला के संपर्क में था. इस हमले में 12 लोगों की जान गई थी.
आईबी/एनआर (डीपीए, एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news