ताजा खबर

चकरभाठा विमानतल पर परीक्षण लैंडिंग सफल, एक मार्च से नियमित उड़ान तय
25-Feb-2021 8:57 PM
चकरभाठा विमानतल पर परीक्षण लैंडिंग सफल, एक मार्च से नियमित उड़ान तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 फरवरी।
इलाहाबाद एयरपोर्ट से आज दोपहर 1.55 बजे एलायंस एयर के विमान ने बिलासा दाई केवटीन एयरपोर्ट चकरभाठा में सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ हुई। इसके साथ ही परीक्षण की सभी औपचारिकतायें पूरी हो गई। अब एक मार्च से बिलासपुर से प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के बीच वाणिज्यिक हवाई सेवायें शुरू होना तय हो गया है।

13 टन वजनी 72 सीटर एटीआर 600 विमान आज ट्रायल के लिये प्रयागराज (इलाहाबाद) एयरपोर्ट से बिलासपुर पहुंचा। चकरभाठा विमानतल के ऊपर यह 1.45 पर पहुंचा और चक्कर लगाने के बाद 1.55 पर इसकी सफल लैंडिंग हुई। करीब एक घंटे बाद इसने प्रयागराज के लिये वापस टेकऑफ कर लिया।

हवाई सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों का आंदोलन आज 273वें दिन जारी रहा। दोपहर दो बजे समिति के सदस्य चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन सभी चेहरों पर विमान की लैंडिंग होते ही खुशी दौड़ गई। उन्होंने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया।     

आज की सफल टेस्ट फ्लाइट ने बिलासपुर एयरपोर्ट और रनवे की गुणवत्ता पर उठाये जा रहे सभी सवालों को शांत कर दिया और बता दिया कि छत्तीसगढ़ शासन का लोक निर्माण विभाग भी एयरपोर्ट का काम अच्छे तरीके से कर सकता है। इसके लिये संघर्ष समिति ने विभाग के अधिकारियों तथा एयरपोर्ट डायरेक्टर एन बीरेन सिंह को बधाई दी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news