खेल

कबड्डी में खिलाड़ी चपलता, साहस और बुद्धि का दिखाएंगे दम
27-Feb-2021 6:45 PM
कबड्डी में खिलाड़ी चपलता, साहस और बुद्धि का दिखाएंगे दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 फरवरी। नगर के दशहरा मैदान पर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने चपलता, साहस और बुद्धि का जौहर दिखाएंगे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक विधायक प्रमोद शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अत: खिलाडिय़ों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है, परंतु हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। बलौदा बाजार जिले का सौभाग्य है कि यहां कबड्डी की परंपरा को जिला क्रिकेट कबड्डी संघ द्वारा बेहतर तरीके से जीवित रखा गया है। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी इसका प्रमाण है।

प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष धीरज बाजपेयी ने कहा कि यह आयोजन का 20वां वर्ष है जिसमें करीब 700 खिलाड़ी, रैफरी आदि शामिल हैं। बलौदा बाजार की ख्याति पूर्व के कबड्डी खिलाडिय़ों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक फैलाई है। निश्चित ही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में चयनित होकर एक बार फिर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने तीन दिनों तक आयोजन में पहुंचे खिलाडिय़ों व अन्य के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के लिए विधायक प्रमोद शर्मा का आभार व्यक्त किया। मंच पर विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा, बसंत शर्मा महासचिव छग कबड्डी संघ, हेमसिंह धु्रव पूर्व जिला सभापति, हरि पटेल, सहायक जिला क्रिडा अधिकारी जीपी नेताम, रामरंग वैष्णव आदि उपस्थित थे।

इसके पूर्व सुबह मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर पूर्व नपा अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष नंद कुमार साहू ने रवाना किया। राज्य के विभिन्ना स्थानों से पहुंचे बालक-बालिका अपने-अपने जिलों का ध्वज लेकर रैली में शामिल हुए। नगर भ्रमण पश्चात रैली दशहरा मैदान पहुंची जहां झंडोत्तोलन किया गया। नंद कुमार साहू ने कहा कि कबड्डी चपलता, साहस, बुद्घि का खेल है। खिलाडिय़ों को अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना प्रदर्शन करना चाहिए।

उद्घाटन मैच में राजनांदगांव व गरियाबंद विजयी : खेल का शुभारंभ विधायक प्रमोद शर्मा ने फीता काटकर व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। बालिका वर्ग में प्रथम मैच राजनांदगांव व भिलाई के मध्य हुआ और राजनांदगांव की टीम ने विजय प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में पहला मैच बिलासपुर जिला व बलौदा बाजार के मध्य खेला गया. जिसमें बलौदा बाजार की टीम विजय रही। इसी प्रकार दूसरा मैच गरियाबंद व रायपुर नगर के मध्य हुआ। जिसमें गरियाबंद की टीम ने बाजी मार ली।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news