राष्ट्रीय

संत रविदास के जन्मस्थान पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी : जेपी नड्डा
27-Feb-2021 7:22 PM
संत रविदास के जन्मस्थान पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 27 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संत रविदास के जन्मस्थान पर जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। काशी में बहुत बड़ा गुरु रविदास उद्यान बन रहा है, ये काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। भगवान रविदास, धर्मातरण के साथ ही साथ नशे के भी विरोधी थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर संत रविदास जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "संत रविदास ने नशे का विरोध करने के साथ साथ भगवान की भक्ति में लीन होकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया। हम सब लोग आज के दिन महान संत गुरुदेव भगवान रविदास की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। तो हम सबका ये फर्ज भी बनता है कि हम उनके जीवन से प्रेरणा लें और उसे आत्मसात करते हुए सामाजिक जीवन में अपना भी उपयोग उनके बताए रास्ते के अनुसार करें।"

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "संत रविदास के ये शब्द- 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न'। अगर इस वाक्य को आत्मसात किसी ने किया है तो वह भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी की सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए हैं।"

इनके माध्यम से गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित और दलित को मुख्यधारा में लाने का काम हो रहा है। ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि गुरु रविदास जी के बताए रास्ते पर चलते हुए एक सशक्त और सामथ्र्यवान भारत हमें बनाना है। इसमें जो प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं हैं, उनको नीचे तक फलीभूत करने के लिए काम करेंगे, यहीं संत रविदास जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। एकता व सद्भाव से परिपूर्ण उनका दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उनका हर विचार हमारी सरकार के लिए समाज सेवा का मंत्र है।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news