खेल

नांदगांव में हॉकी स्पर्धा का शुभारंभ
28-Feb-2021 6:29 PM
नांदगांव में हॉकी स्पर्धा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 फरवरी। एमसी इलेवन स्पोर्टस क्लब द्वारा बीएनसी मील चाल हॉकी मैदान में स्व. आदर्श पाल सिंह ग्रेवाल, स्व. जसविंदर सिंह ग्रेवाल एवं बबन राव सुरूसे की स्मृति में हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के मुख्य अतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता पुरूषोत्तम आजमानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलंपियन रेणुका यादव शामिल थी।

आयोजन समिति के संयोजक बसंत बहेकर ने बताया कि सर्वप्रािम स्व. आदर्श पाल सिंह ग्रेवाल, जसविंदर सिंह ग्रेवाल, स्व. बबन राव सुरूसे एवं स्व.  प्रभाकर वर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने फीता काटकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वहीं श्री बहेकर ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट होने से खिलाडिय़ों को ज्यादा अभ्यास करने, मैच खेलने एवं मैच में हुई गलतियों को आगे के मैच में सुधार कर और बेहतर प्रदर्शन की सोच आने आती है। उन्होंने कहा कि हॉकी को बढ़ावा देने इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।  अध्यक्षता करते श्री आजमानी ने आदर्श पाल संह ग्रेवाल को स्मरण करते कहा कि दर्शी भैया हमेशा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने एवं ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते रहे। उन्हीं की स्मृतियों को संजोते एमसी इलेवन के अभिनव प्रयास की सराहना की। इस प्रकार के टूर्नामेंट होने से ही अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे। विशिष्ट अतिथि रेणुका यादव ने सीनियर के साथ जूनियर वर्ग के भी हॉकी टूर्नामेंट होते रहने की बात कही।

श्री बहेकर ने बताया कि आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें शिवनारायण धकेता, विजय झा, संदीप ग्रेवाल, अमन दीप सिंह ग्रेवाल, भूषण साव, अफरोज अहमद, शेषनाथ, मो. राशिद खान, रमेश पटाक, लवेश सुरूशे, कमल चौरसिया, शब्बीर सोलंकी, किशोर धीवर, शंकर राव मेश्राम, अजय झा, निर्मल सिंह, रामु पाटिल, संतोष सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सुनील पाटिल, रामप्रताप यादव, कुमार स्वामी, संजय यादव, सालिक यादव, बलवंत लहरे, रविन्द्र ठाकुर शामिल थे। उद्घाटन अवसर पर पहला मैच मोतीपुर एवं मूनलाईट के मध्य खेला गया। मूनलाईट ने मोतीपुर-11 को 4 के मुकाबले 6 गोल से पराजित किया। दूसरा मैच लालबाग एवं पैंथर्स क्लब के मध्य में हुआ। यह मैच 3-3 गोल की बराबरी पर पूर्ण हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news