खेल

बेहतर खेल हार-जीत का पैमाना-जयसिंह, केएल मेहता कप पर चौथी बार बालको का कब्जा, एसपी इलेवन को 6 रनों से दी मात
28-Feb-2021 6:33 PM
बेहतर खेल हार-जीत का पैमाना-जयसिंह, केएल मेहता कप पर चौथी बार बालको का कब्जा, एसपी इलेवन को 6 रनों से दी मात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 28 फरवरी। स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित फायनल मुकाबला बालको इलेवन व एसपी इलेवन के मध्य खेला गया  हर गेंद और बल्लेबाजी पर दर्शकदीर्घा की सांस थमा देने और धडक़ने बढ़ा देने वाले इस मैच को बहुत ही मामूली अंतर से एसपी इलेवन जीतने से चूक गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मैच को दिलचस्प बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का फायनल मुकाबला बालको इलेवन व एसपी इलेवन के मध्य डॉ. भीमराव ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर में खेला गया, जिसमें एसपी इलेवन ने टॉस जीतकर बालको को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एसपी इलेवन के इस फैसले को बालको के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बालको की ओर से बल्लेबाज ज्योतिष ने नाबाद रहते हुए 22 गेंदों में 8 छक्के व 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली जबकि राहुल ने 14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 38 रन बनाए। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन की टीम ने भी शानदार शुरुआत की। एसपी इलेवन की तरफ से बल्लेबाज संजय ने 44 गेंदों में 12 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली, जबकि भवानी ने 23 गेंदों में 5 छक्कों की सहायता से 40 रन बनाए, लेकिन एसपी इलेवन निर्धारित 15 ओवरों में 180 रन ही बना सकी और 6 रनों से यह मैच गवां दिया।  मैच कितना रोमांचक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के अंतिम गेंद तक यह कहना कठिन था कि मैच किसकी झोली में जाएगा। दोनों ही टीमों के समर्थक देर रात तक मैच का आनंद उठाते रहे।

मैच के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वे भी देर रात तक मैच का लुत्फ उठाते रहे। मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब द्वारा लगातार 16 वर्षों से वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में मैच का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो अत्यंत ही सराहनीय है। इन 16 वर्षों में बालको की टीम ने 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन यह मैच अत्यंत रोमांचक व दिलचस्प था। हार-जीत का फैसला बेहतर खेल और तकदीर पर निर्भर होता है। उन्होंने आगे कहा कि स्व. मेहता हमारे संरक्षक की तरह थे। भविष्य में भी उनकी स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब इसी तरह भव्य आयोजन करता रहे, ऐसी शुभकामनाएं उन्होंने दी। श्री अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को कोरबा प्रेस क्लब द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, नगर पालिक निगम के पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, बालको के मानव संसाधन प्रमुख देवव्रत मिश्रा, हेड सिक्यूरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख अवतार सिंह, जनसंपर्क  प्रमुख मानसी चौहान, सहप्रबंधकद्वय दीपक विश्वकर्मा, विजय वाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य व खेलप्रेमी भी देर रात तक मैच का आनंद लेते रहे।

सभी खिलाडिय़ों को 5-5 हजार रुपए

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों व कोच को अपने स्वेच्छानुदान मद से 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

ज्योतिष मैन ऑफ द मैच और संजय मैन ऑफ द सीरिज

स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में बालको इलेवन के बल्लेजाबज ज्योतिष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि पूरी सीरीज में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले एसपी इलेवन के संजय कुर्रे को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज का एकमात्र शतक भी संजय कुर्रे के नाम दर्ज हुआ। इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज बालको के ज्योतिष, बेस्ट बॉलर एसपी इलेवन के इरफान और बेस्ट फील्डर एसपी इलेवन के संजय साहू को दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news