राष्ट्रीय

"यस फॉर श्योर, ": लेफ्ट गठबंधन ने केरल के लिए चुनावी स्लोगन किया लांच
28-Feb-2021 7:21 PM

तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी स्लोगन रविवार को जारी कर दिया. माकपा के केरल सचिव ए विजयराघवन ने केरल में पार्टी मुख्यालय पर स्लोगन "Yes for sure it's LDF" जारी किया.

उन्होंने इस टैगलाइन से जुड़ा कंपेन मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सौंपा. विजयराघवन ने कहा कि यह स्लोगन संदेश देता है कि एलडीएफ दोबारा सत्ता में लौट रहा है. स्लोगन की लांचिंग के पहले ही इसके होर्डिंग पूरे राज्य में लगा दिए गए थे. इन पोस्टरों के साथ केरल में एलडीएफ के शासन के दौरान विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी है.

सीपीएम नेता और केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक, केएन बालागोपाल समेत कई बड़े नेता समारोह में मौजूद थे.  केरल की 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. राज्य में कुल 14 जिले हैं. मतगणना अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ 2 मई को होगी.

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news