खेल

मुक्केबाजी : मैरी कॉम सहित 14 भारतीय बोक्सम टूर्नामेंट के लिए स्पेन रवाना
01-Mar-2021 7:46 AM
मुक्केबाजी : मैरी कॉम सहित 14 भारतीय बोक्सम टूर्नामेंट के लिए स्पेन रवाना

नई दिल्ली, 28 फरवरी | छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम और 13 अन्य मुक्केबाज स्पेन के कास्टेलॉन में होने वाले बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रविवार को स्पेन रवाना हुई। बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन एक से सात मार्च तक किया जाएगा। मैरी कॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में शामिल हैं। यह दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

इस उच्चस्तरीय टूर्नामेंट में 19 शीर्ष देशों के मुक्केबाज उतरेंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और यह उनका पहला सीनियर दौरा है। जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी।

महिला बॉक्सिंग कोच बर्गमास्को ने आईएएनएस से कहा, "हम टीम में प्रत्येक मुक्केबाज के तकनीकी और बैसिक पहलुओं की बारीकी से निगरानी करेंगे। हम जुलाई में वर्ष के प्रमुख टूर्नामेंट की तैयारी के लिए मुक्केबाजों में आवश्यक ताकत बनाने के विभिन्न विवरणों पर काम कर रहे हैं।"

एक से सात मार्च तक स्पेन में होने वाले इस टूर्नामेंट में पंजाब की सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), असम की लोवलिना बोरगेहिन (69 किग्रा) और हरियाणा की पूजा रानी (75 किग्रा) अन्य 14 सदस्यीय टीम में शामिल होने वाली मुक्केबाज हैं।

ओलंपिक के लिए महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में किसी भी भारतीय ने अब तक क्वालीफाई नहीं किया है और इसमें अब संभावना कम लग रही है, क्योंकि जून में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर को महामारी के कारण हाल में रद्द कर दिया गया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news