कारोबार

गृह निर्माण मण्डल द्वारा दिव्यांगजनों को बुनियादी सुविधाएं
01-Mar-2021 2:08 PM
गृह निर्माण मण्डल द्वारा दिव्यांगजनों को बुनियादी सुविधाएं

रायपुर, 1 मार्च। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के स्टाफ आफिसर  अरूण कुमार वंजारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल इत्यादि को दिव्यांगजनों हेतु बाधारहित किया जाना है। इसी के अन्तर्गत रायपुर के सर्वाधिक चहल पहल वाले क्षेत्र तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) रायपुर के चारों तरफ निर्मित पाथवे में चेकर्ड टेक्टाईल, डॉट पैटर्न टाईल का डेडिकेटेड पाथवे तैयार किया जाना है तथा दिव्यांगजनों के पार्किंग, रेलिंग, बाधारहित शौचालय तथा दिशा-निर्देशक बोर्ड लगाया जाना है।
 
श्री वन्जारी ने बताया कि इसी प्रकार जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु उक्त कार्य किया जाना है। यह कार्य छत्तीसढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निक्षेप कार्य के रूप में किया जा रहा है। तेलीबांधा तालाब एवं जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में दिव्यांगजनों की सुविधा के उक्त कार्यों का भूमिपूजन कुलदीप सिंह जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल व विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा एवं एजाज ढेबर, महापौर, नगर पालिक निगम रायपुर के करकमलों द्वारा किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news