खेल

ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं
01-Mar-2021 5:24 PM
ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 1 मार्च।  पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पाटन दादर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  क्षेत्रीय विधायक एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम  की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने की।

 श्री सिंह ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से कहा कि अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है आवश्यकता है तो मात्र उन्हें प्रशिक्षण देकर निखारने की।यह काम अब सरकार बखूबी कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त आयोजन के लिए ग्राम वासियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पहले और अब के खेलों में काफी बदलाव आ गया है तथा कबड्डी के खेल में भी अब आधुनिकीकरण का उपयोग होने लगा है जिसकी पहुंच अब गांव-गांव तक होने लगा है युवाओं में अब पढ़ाई के अलावा खेल भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है । ग्रामीण अंचल के युवाओं में आज भी कबड्डी जैसे खेल के प्रति जोश दिखता है, जोकि सराहनीय है ।

पिथौरा ब्लाक के ग्राम पाटन दादर में 2 दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब पाटन दादर के द्वारा किया गया था । जिसमें क्षेत्र के करीब 20 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

 समापन समारोह के अवसर पर पहुंचे अतिथियों का ग्राम वासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उपस्थित टीमों के प्रतियोगिता का सिक्का उछाल कर मैच का शुभारंभ किया तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद भी लिया।

इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा, सराईपाली के टिकेश्वर पटेल     अरविंदर छाबड़ा , नरेंद्र सेन , विधायक प्रतिनिधि अजय नंद , रंणजीत कोसरिया , शैलेन्द्र डड़सेना, गंगाधर बरिहा, विकास शर्मा, बंटू अग्रवाल, कौशल रोहिल्ला, स्वतंत्र पांडे, उमर हसन, ग्राम पंचायत पाटन दादर के सरपंच मोहन बरिहा, पूर्व सरपंच जोधराम बरिहा , हराधन साहू ,निरंजन यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ,ग्रामवासी व खिलाड़ी मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news