मनोरंजन

कार्तिक आर्यन की ‘धमाका’ नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, टीजर हुआ रिलीज
02-Mar-2021 4:25 PM
कार्तिक आर्यन की ‘धमाका’ नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, टीजर हुआ रिलीज

-कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही थ्रिलर फिल्म “धमाका” में नजर आएंगे. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. धमाका का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज करके इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की जानकारी दी है. मूवी में कार्तिक एक न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आएंगे. वह एक बम विस्फोट के साथ एक स्थिति में फंस जाएंगे जो उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट लेकर आएगा.

कार्तिक आर्यन ने धमाका का टीजर शेयर करते हुए लिखा- मैं हूं अर्जुन पाठक. जो भी कहूंगा सच कहूंगा. धमाका जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है. टीजर में कार्तिक आर्यन चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वह न्यूजरुम में बैठकर बोलते हैं बंद करो ये कैमरा बंद करो. वह एक शो करने से मना करते हैं. वह कहते हैं ये शो मुझसे नहीं होगा. टीजर के आखिरी में कार्तिक कहते हैं मैं हूं अर्जुन पाठक भरोसा 24/7 से जो भी कहूंगा सच कहूंगा.

धमाका का टीजर हुआ रिलीज:

10 दिन में पूरी कर ली थी शूटिंग
इस फिल्म की खास बात है कि इस फिल्म की शूटिंग 10 दिनों में पूरी की गई है. फिल्म की घोषणा 22 नवंबर को की गई थी और दिसंबर में 10 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली गई. जानकारी के मुताबिक प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और डायरेक्टर राम माधवानी इसे जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते हैं. बता दें, धमाका में एक टीवी चैनल के अंदर कैसे काम होता है यह दिखाया गया है. खासकर किसी लाइव इवेंट के कवरेज के दौरान कैसा माहौल होता है.

इन दो एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी फिल्म
इससे पहले खबर सामने आई थी कि इस फिल्म को पहले डायरेक्टर राहुल ढोलकिया डायरेक्ट करने वाले थे जिसकी कहानी उन्होंने तापसी पन्नू को ध्यान में रखकर लिखी थी, लेकिन उनके मना करने के बाद इस फीमेल सेंट्रिक फिल्म को री-राइट किया गया और फिर इसके लिए कार्तिक आर्यन को फाइनल किया गया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी इस फिल्म की पहली चॉइस थी क्योंकि ये फीमेल सेंट्रिक फिल्म थी, लेकिन फिर एक्ट्रेस ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

इसके बाद कृति सेनन को फिल्म का ऑफर दिया गया. लेकिन जब कृति ने भी इस फिल्म के लिए हां नहीं कहा तो राहुल अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए. इसके बाद फिल्म के राइट्स राम माधवानी को बेच दिए गए. फिर माधवानी, आरएसवीपी के साथ मिलकर फिल्म के काम में जुट गए. उन्होंने स्क्रिप्ट को री-राइट किया और इसकी कहानी को फीमेल सेंट्रिक फिल्म से मेल सेंट्रिक फिल्म में बदल दिया. (tv9hindi.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news