खेल

बायर्न म्यूनिख यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है : गार्डियोला
03-Mar-2021 8:13 AM
बायर्न म्यूनिख यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है : गार्डियोला

(Photo: Twitter/@FCBayernEN)

मैनचेस्टर, 2 मार्च | इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने कहा है कि उनकी टीम नहीं, बल्कि बायर्न म्यूनिख की टीम यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है। पेप ने तो यहां तक मानने से इंकार कर दिया कि उनकी टीम इंग्लैंड की भी श्रेष्ठ टीम नहीं है। मैनचेस्टर सिटी ने ईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर सभी टूर्नामेंटों में लगातार 20वीं जीत हासिल कर ली है। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 500वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 200वीं जीत है। सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 273वां मैच था।

इस हार के बाद वेस्ट हैम के कोच डेविड मोयेस ने कहा कि मैनचेस्टर सिटी यूरोप की बेस्ट टीम है। लेकिन पेप का कहना है कि बायर्न म्यूनिख और लिवरपूल की टीम ने उनकी टीम के लिए नए मानक तय किए हैं।

गार्डियोला ने कहा, " बायर्न म्यूनिख, यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है क्योंकि उन्होंने सबकुछ जीते हैं। वे बेस्ट हैं। इंग्लैंड में लिवरपूल चैंपिंयन है। मार्च में कोई भी चैंपियन नहीं है। आपको बेहतर करना होगा और इसे जीतने की कोशिश करनी होगी। लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि पिछले दो महीने एक हम बेहतरीन रहे हैं।"

मैनचेस्टर सिटी को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को वोल्वस के खिलाफ घर में खेलना है, जहां की टीम की नजरें सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 21वीं जीत दर्ज करने की होगी।

उन्होंने कहा, " जब हम अच्छा खेले, तब हम आसानी से जीते। लेकिन जब हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तब भी हम अंक लेने में सक्षम थे। हम लगातार 20 मैच जीते हैं और इस दौरान आप हमेशा असाधारण नहीं रहे होंगे। कड़े मुकाबलों में अंक लेना महत्वपूर्ण है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news