ताजा खबर

बिलासपुर से हवाई सफर करना हो तो ये जानकारी काम आयेगी
03-Mar-2021 6:17 PM
बिलासपुर से हवाई सफर करना हो तो ये जानकारी काम आयेगी

दिल्ली का सफर तीन हजार से कम में, प्रयागराज और जबलपुर का किराया उससे भी नीचे

बलौदाबाजार और दुर्ग जिले के यात्रियों को भी यही एयरपोर्ट पसंद आ रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 मार्च।
बिलासा देवी केंवट हवाईअड्डे से सप्ताह में चार दिन के लिये शुरू हुई 70 सीटर हवाई सेवा की टिकटें लगभग सभी ट्रैवलर्स पोर्टल ने शुरू कर दी है। अभी एलायंस एयर की उड़ानें यहां से शुरू कर दी गई हैं। आने वाले दिनों में कई और एयरलाइंस कम्पनियां अपनी सेवायें देने वाली हैं, उन्होंने यहां पहुंचकर हवाईअड्डे का निरीक्षण कर लिया है।

यात्रा डॉट कॉम ने सबसे पहले बिलासपुर के टिकटों की बुकिंग की थी लेकिन अब ये मेक माई ट्रिप, गो इबीबो, क्लियरट्रिप, इक्सगो, आदि वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बिलासपुर दिल्ली के बीच 18 घंटे की सेकेन्ड एसी में किराया लगभग 2250 रुपये है जबकि 3.50 घंटे की हवाई यात्रा 2903 रुपये में पूरी हो सकती है।

बिलासपुर की उड़ानों का सामान्य किराया इस प्रकार है, बिलासपुर से जबलपुर - 1950 रु, बिलासपुर से दिल्ली - 2903 रु., बिलासपुर से इलाहाबाद (प्रयागराज) - 2900 रु., जबलपुर से बिलासपुर - 1954 रु. दिल्ली से बिलासपुर - 3561 रु. तथा प्रयागराज से बिलासपुर - 2600 रुपये। ये किराया प्रारंभिक 10 फीसदी सीटों की बुकिंग तक है। इनकी बुकिंग के बाद किराया 10 प्रतिशत के दर से बढ़ता रहता है जो 22 हजार रुपये तक पहुंच सकता है।

हवाई सेवा प्रतिदिन नहीं है। यह सुविधा आपको सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को मिलेगी।  इनकी समय-सारिणी इस प्रकार है- बिलासपुर से जबलपुर – 16.30 बजे, पहुंचने का समय 17.30 बजे, बिलासपुर से प्रयागराज, प्रस्थान 15.45 बजे, पहुंचने का समय 17.05 बजे, बिलासपुर से दिल्ली, प्रस्थान दोपहर 15. 45 बजे, पहुंचने का समय शाम 19. 30 बजे।

दिल्ली से बिलासपुर प्रस्थान सुबह 11.50 बजे, आगमन 15.20 बजे। प्रयागराज से बिलासपुर प्रस्थान दोपहर 15.00 बजे, आगमन 16.00 बजे। जबलपुर से बिलासपुर प्रस्थान 14 .20 बजे, आगमन 15.20 बजे। फिलहाल बिलासपुर दिल्ली के बीच सीधी उड़ान नहीं है। फ्लाइट जबलपुर या प्रयागराज होकर दिल्ली आयेगी, जायेगी। इसलिये यहां पहुंचने में करीब पौने चार घंटे लगेंगे। सीधी हवाई सेवा आने वाले दिनों में शुरू होने की संभावना है, तब यह सफर करीब 1.30 घंटे में ही पूरा हो जायेगा।  

बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग के लिये इस बात को मजबूती से रखा गया था कि उत्तर छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों के लिये यह जरूरी है। कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा आदि के लिये ही नहीं बल्कि बेमेतरा, दुर्ग और बलौदाबाजार जिले, जिनका मुख्यालय रायपुर के करीब है वे भी बिलासपुर से उड़ान भरने को प्राथमिकता दे रहे हैं। पहले दिन की यात्रा में जबलपुर और प्रयागराज से उतरने वाले यात्रियों में बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा जिले के भी यात्री थे। उन्होंने बताया कि रायपुर की ट्रैफिक पार कर हवाईअड्डे से शहर के बीच की दूरी पार करने के बजाय उन्होंने बिलासपुर को पसंद किया है। यहां से वे सीधी, कम ट्रैफिक वाली सड़क पकड़कर घर पहुंचेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news