ताजा खबर

अन्य सरकारों के मुकाबले मोदी सरकार ने ज्यादा काम किया : भाजपा सांसद राव
03-Mar-2021 8:11 PM
अन्य सरकारों के मुकाबले मोदी सरकार ने ज्यादा काम किया : भाजपा सांसद राव

अमरावती, 3 मार्च| राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में अधिक काम किया है। राव ने कहा कि आंध्र प्रदेश में विकास के जो भी कार्य दिखाई दे रहे हैं, वह केंद्र सरकार की बदौलत है। 

तेलुगू की एक कहावत को उद्धृत करते हुए कि - एक मां भी अपने बच्चों को बिना मांगे नहीं खिलाती - उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने स्मार्ट सिटी और अमृत योजनाओं के तहत दक्षिणी राज्य को 'हजारों करोड़ रुपये' दिए।

भाजपा नेता ने दावा किया कि प्रदेश व अन्य कई जगहों पर मोदी सरकार ने लाखों की संख्या में लोगों को घर आवंटित किया। 

राव ने राजनीतिक विरोधियों पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि यह कहना कैसे उचित है कि केंद्र ने राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि केंद्र ने राज्य को पहली प्राथमिकता दी है और विकास के कई कार्य किए हैं।

उन्होंने श्ांका करने वाले ऐसे लोगों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी। हाल के केंद्रीय बजट के बाद राज्यसभा सांसद वी. विजयसाई रेड्डी सहित सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने कहा कि राज्य को कोई बड़ा आवंटन नहीं मिला है।

उनका कहना है कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद आंध्र को विशेष दर्जा देने, रेलवे जोन बनाने एवं अन्य रियायतें देने का जो वादा किया गया था, उन्हें क्रियान्वित किया जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में राव ने विशाखापत्तनम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा का अगला पड़ाव आंध्र प्रदेश है। 

इस जनसभा में उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों प्रवासी शामिल हुए। राव ने कहा, "मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम हमेशा सभी आवश्यक मदद देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर कुछ प्रवासी लोग भाजपा में शामिल हुए।"

भाजपा नेता ने विशाखापत्तनम और विजयनगरम में आगामी नागरिक निकाय चुनावों के लिए भी प्रचार किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news