‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 मार्च। गुरुवार दोपहर को दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत पाहुरनार घाट में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गए।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के मुताबिक पाहुरनार में इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त पुल की सुरक्षा में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसी दौरान 22वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी का पैर प्रेशर बम पर पड़ा। जिससे बड़ा विस्फोट हुआ। इसके जिसके फलस्वरूप प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गये।