राष्ट्रीय

बिहार : 3 दिन में 4 बैंकों में डकैती, नवादा में ग्रामीण बैंक से 14़ 45 लाख रुपये लूटे
04-Mar-2021 10:21 PM
बिहार : 3 दिन में 4 बैंकों में डकैती, नवादा में ग्रामीण बैंक से 14़ 45 लाख रुपये लूटे

नवादा, 4 मार्च | बिहार में पिछले तीन दिनों में बदमाशों ने चार बैंकों में धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार को नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुटेरों ने 14़ 45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश अचानक बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंककर्मियों व ग्राहकों को एक जगह एकत्रित कर लिया। इसके बाद कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर व कैश बक्स में रखे करीब 14 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए। 

सूत्रों का कहना है कि इस बीच बदमाशों ने बैंककर्मियों व कई ग्राहकों से उनके मोबाइल व रुपये लूट लिए और फरार हो गए। 

लुटेरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे। 

नवादा की पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि लूट की रकम का सही आंकड़ा जुटाया जा रहा है। छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इसी दिन लुटेरों ने पूर्वी चंपारण जिले के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 11 लाख रुपये लूट लिए। 

इसके पहले मंगलवार को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news