राष्ट्रीय

'अनडू सेंड' बटन पर काम कर रहा है ट्विटर : रिपोर्ट
05-Mar-2021 9:04 PM
'अनडू सेंड' बटन पर काम कर रहा है ट्विटर : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 5 मार्च  | लाखों ट्विटर उपयोगकर्ता अपने ट्वीट में वर्तनी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए एक एडिट बटन की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर ऐप शोधकर्ता जेन मानचुन वोंग ने एक नए "अनडू सेंड" बटन पर काम करना शुरू कर दिया है। ट्विटर इंटरफेस पर एक नए "अनडू" बटन के ऊपर चिर-परिचित वाक्य "योर ट्विट वाज सेंट" दिखता है।

जीमेल भी ईमेल के लिए एक समान विकल्प प्रदान करता है, जहां "सेंड" बटन पर क्लिक करने के बाद संदेशों को भेजने से रोकने के लिए एक छोटी विंडो खुल जाती है।

'दि वर्ज' की रिपोर्ट के मुताबिक, अनडू बटन पर क्लिक करने पर एक विकल्प प्राप्त होता है कि आप किसी भी संदेश को भेजने के कितने समय बाद तक उसे अनडू कर सकते हैं, अर्थात् अनडू के लिए एक समय-सीमा तय की जाती है।

पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि ट्विटर ने अपनी सशुल्क सदस्यता सेवा की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है जो उपयोगकर्ताओं को "अनडू" बटन जैसे विकल्प प्रदान करेगा। साथ ही लंबे और उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो को ट्वीट करने की क्षमता भी प्रदान करेगा।

'अनडू सेंड' बटन टाइपिंग एरर या अन्य त्रुटियों के लिए यूजर्स को किसी भी ट्वीट को वापस लेने या हटाने के लिए 30 सेकंड का समय दे सकता है। हालांकि, यह केवल 'एडिट' बटन का एक विकल्प होगा जिसकी यूजर्स वर्षों से मांग कर रहे हैं। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news