राष्ट्रीय

झारखंड में 5 अपराधी गिरफ्तार, नकदी और कीमती सामान जब्त
05-Mar-2021 9:10 PM
झारखंड में 5 अपराधी गिरफ्तार, नकदी और कीमती सामान जब्त

रांची, 5 मार्च | झारखंड के जामताड़ा जिले में शुक्रवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 3.37 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी), दीपक कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया, "एक गुप्त सूचना के आधार पर, जामताड़ा साइबर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।"

आरोपी व्यक्तियों की पहचान राहुल मंडल, हरेंद्र कुमार मंडल, वीरेंद्र कुमार मंडल, अनिल कुमार मंडल और विक्रम मंडल के रूप में की गई है।

जामताड़ा के एसपी ने कहा कि अपराधियों के पास से 3,37,500 रुपये नकद, एक एसयूवी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया। सिन्हा ने कहा कि वे पिछले कई महीनों से पुलिस के रडार पर थे और उनके खिलाफ देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए थे।

एसपी ने कहा कि सभी आरोपी 2015 से साइबर अपराध में सक्रिय थे और पिछले मौकों पर जेल की सजा काट चुके हैं।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news