ताजा खबर

मोगादिशु आत्मघाती विस्फोट में 10 लोगों की मौत, 30 घायल
06-Mar-2021 2:41 PM
मोगादिशु आत्मघाती विस्फोट में 10 लोगों की मौत, 30 घायल

मोगादिशू, 6 मार्च | सोमालियाई राजधानी मोगादिशु में एक प्रसिद्ध रेस्तरां के बाहर आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हमले में घायल हुए अधिकांश लोग आम नागरिक थे। शुक्रवार शाम को बंदरगाह के पास लुल येमेनी रेस्तरां को निशाना बनाया गया।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विस्फोट के कारण आस-पास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने रेस्तरां के पास एक जोरदार धमाके की गूंज सुनी। इस रेस्तरां को पहले भी अगस्त, 2020 में एक आतंकवादी समूह ने निशाना बनाया था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बहुत बड़ा विस्फोट हुआ और हमें पता चला कि विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं। बड़ी संख्या में सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने इलाके को घेर लिया है।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलाबारी के बीच घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उड़ता देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल के पास का एक घर ढह गया। मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

बहरहाल, किसी भी समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस साल सोमालियाई राजधानी में यह दूसरा आत्मघाती विस्फोट है।

31 जनवरी को अफरीक होटल के बाहर एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। अल-शहाब आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news