राष्ट्रीय

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग के बाद उत्तराखंड मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल
06-Mar-2021 7:07 PM
बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग के बाद उत्तराखंड मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल

नई दिल्ली, 6 मार्च | उत्तराखंड में भाजपा की आज सायं साढ़े पांच बजे से बीजापुर गेस्ट हाउस में कोर कमेटी की बेहद अहम मीटिंग होने जा रही है। जिसके बाद मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की उम्मीद है। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को बतौर ऑब्जर्वर इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भेजा है। शिक्षा मंत्री निशंक भी दिल्ली से देहरादून इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। यह बैठक इसलिए भी अहम है कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र में बजट को पारित कराकर सरकार ने विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बजट सत्र के स्थगित होते ही देहरादून पहुंचे हैं।

सूत्रों का कहना है कि दो दर्जन से भी अधिक विधायक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कुछ मसलों की शिकायत भी की है। अगले साल विधानसभा चुनाव भी होना है। रावत के विरोधी गुट के विधायक उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। पिछले चार साल से चार कैबिनेट मंत्रियों के भी पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में कैबिनेट विस्तार की भी मांग पर बैठक में चर्चा हो सकती है।

ऐसे में कोर कमेटी की यह बैठक बेहद अहम है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, संगठन महामंत्री सहित राज्य के सभी प्रमुख सांसद इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news