अंतरराष्ट्रीय

मिस्र : सड़क हादसे में 20 की मौत
07-Mar-2021 1:21 PM
मिस्र : सड़क हादसे में 20 की मौत

काहिरा, 7 मार्च | मिस्र के गीजा प्रांत में अल-कुरीमात राजमार्ग पर एक माइक्रोबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 20 लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रक के टायर में विस्फोट होने के बाद शनिवार को यह दुर्घटना हुई, विस्फोट के बाद यह अनियंत्रित होकर माइक्रोबस से जा टकराया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार मृतकों और घायलों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने एक बयान में कहा गया है कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

अहराम ऑनलाइन के मुताबिक, प्रॉसीक्यूशन ऑफिस की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मिस्र में खराब खराब सड़कों और शिथिल रूप से लागू यातायात नियमों के कारण दुर्घटनाएं आम हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, मिस्र अपने सड़क नेटवर्क को दुरस्त कर रहा है, नई सड़कों और पुलों को बना रहा है, और यातायात दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मौजूदा सड़कों की मरम्मत कर रहा है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news