राष्ट्रीय

सैमसंग गैलेक्सी एस21 ने छोटे आकार में शानदार लेंस साइज पेश किया
07-Mar-2021 7:37 PM
सैमसंग गैलेक्सी एस21 ने छोटे आकार में शानदार लेंस साइज पेश किया

नई दिल्ली, 7 मार्च | सैमसंग ने जनवरी में अपने वर्चुअल इवेंट में भारत सहित वैश्विक बाजारों के लिए अपनी प्रमुख गैलेक्सी एस 21 सीरीज लॉन्च की। इस सीरीज में तीन मॉडल हैं : गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस21प्लस और उनके छोटे भाई गैलेक्सी एस 21। सभी तीन प्रीमियम डिवाइस 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं और 'कंटूर कट कैमरा' नामक एक नए कैमरे को दिखाते हैं।

गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21प्लस एक ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप साझा करते हैं, जबकि गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक बेहतर क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

गैलेक्सी एस 21 की कीमत जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ 69,999 रुपये में आता है, जबकि 256जी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 73,999 रुपये है।

डिजाइन के मामले में, स्मार्टफोन का स्कोर वास्तव में काफी बेहतर है। गैलेक्सी एस21 प्लस फैंटम वायलेट कलर और गोल्डन कैमरा मॉड्यूल के साथ प्रीमियम श्रेणी में आता है।

गैलेक्सी एस 21, गैलेक्सी एस 20 की तुलना में थोड़ा छोटा है।

पावर स्टैंडबाय और वॉल्यूम रॉकर बटन दाईं तरफ हैं और डुअल सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर सेक्शन को बड़े तरीके से बेस में रखा गया है। फ्रेम के बाईं ओर कोई बटन नहीं है, बल्कि कुछ एंटीना बैंड हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news