राष्ट्रीय

झारखंड में 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर
08-Mar-2021 7:26 PM
झारखंड में 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

रांची, 8 मार्च | झारखंड में सोमवार को दो ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में टीएसपीसी के जोनल कमांडर रघुबंश गंझू उर्फ चिरेतन और सब जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर शामिल है। उन्होंने एक एसएलआर, एक पिस्तौल, 145 जिंदा कारतूस, अन्य चीजों के बीच तीन एसएलआर पत्रिका के साथ आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के अनुसार, विद्रोहियों ने चतरा के पुलिस उपायुक्त (डीसी) दिव्यांशु झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषभ झा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

रघुबंश के ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम था और वह सात आपराधिक मामलों में वांछित था। लक्ष्मण के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह 14 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा था।

नक्सली राज्य के 24 जिलों में से 18 में सक्रिय हैं। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news