राष्ट्रीय

नवोदय विद्यालयों को सैनिक विद्यालयों में बदलने पर विरोध
08-Mar-2021 7:30 PM
नवोदय विद्यालयों को सैनिक विद्यालयों में बदलने पर विरोध

नई दिल्ली, 8 मार्च | नवोदय विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में बदले जाने के केंद्र सरकार के फैसले का विभिन्न छात्र और छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। सोमवार को केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ छात्रों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। छात्रों ने जंतर मंतर से संसद भवन तक इसके खिलाफ मार्च का आयोजन किया। हालांकि पुलिस ने छात्रों के मार्च को पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रोका दिया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में 100 नए सैनिक विद्यालयों की स्थापना करने की बात की थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक केंद्र सरकार 100 नए सैनिक विद्यालय बनाने की जगह अब नवोदय विद्यालयों को ही सैनिक विद्यालयों में बदले जाने की योजना बना रही है। इसके तहत मध्य प्रदेश के तीन नवोदय विद्यालयों को सैनिक विद्यालयों में बदले जाने के लिए चिन्हित भी कर लिया गया है।

केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अभाविप ने जंतर मंतर से मार्च निकाला तथा सरकार को चेताते हुए यह मांग की, कि सरकार आपनी इस योजना को तुरंत वापस ले। सरकार ने 6 राज्यों के 10 और नवोदय स्कूलों को सैनिक स्कूल में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, "हम चाहते हैं कि नवोदय तथा सैनिक विद्यालय हर जिले में स्थापित हों तथा नवोदय विद्यालयों को और मजबूत किया जाए न कि नवोदय विद्यालयों को सैनिक विद्यालयों में बदल कर इसका अस्तित्व समाप्त किया जाए। देश को अधिक नवोदय स्कूल एवं सैनिक स्कूल की आवश्यकता है, क्योंकि दोनों मॉडल की अपनी विशेषता है। छात्रों को यह कन्वर्जन मॉडल स्वीकार नहीं है। सरकार को अपने वादों के अनुरूप नए सैनिक विद्यालयों की स्थापना करनी चाहिए न की मौजूदा स्कूलों को बदल कर श्रेय बटोरने का प्रयास करना चाहिए। सरकार ने अगर इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो हम इस आंदोलन को देशभर में करेंगे।"  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news