राष्ट्रीय

पिचाई ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की
08-Mar-2021 10:36 PM
पिचाई ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की

नई दिल्ली, 8 मार्च| भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का समर्थन करने के लिए, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत और दुनियाभर में गैर-लाभकारी और सामाजिक उद्यमों को अनुदान में 2.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिचाई ने भारत के गांवों में 10 लाख महिलाओं को गूगल इंटरनेट साथी प्रोग्राम के भाग के रूप में बिजनेस ट्यूटोरियल, टूल्स और मेंटरशिप के माध्यम से उद्यमी बनने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध किया।

पिचाई ने वर्चुअल 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट के दौरान कहा, "महामारी के दौरान महिलाओं के लिए अपनी नौकरी खोने की संभावना लगभग दोगुनी है और अनुमानित दो करोड़ लड़कियों के वापस स्कूल लौटने का भी जोखिम है। हमारे पास भविष्य बनाने का अवसर है, जो अधिक समान और अधिक समावेशी होगा और हमें इसे करना ही होगा।"

कंपनी ने डिजिटल और वित्तीय साक्षरता के साथ 100,000 महिला कृषि श्रमिकों का समर्थन करने के लिए नैसकॉम फाउंडेशन को 500,000 गूगल डॉट ओआरजी अनुदान की भी घोषणा की।

वर्चुअल इवेंट ने 2015 में लॉन्च किए गए इंटरनेट साथी कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल इंडिया के साथ साक्षरता कौशल के साथ ग्रामीण भारत की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए टाटा ट्रस्ट्स के साथ गूगल के संयुक्त प्रयास को पूरा करने के लिए चिह्न्ति किया।

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने एक बयान में कहा, "आज की तकनीक और शायद कल की तकनीक, ग्रामीण महिलाओं के लाभ के लिए एक महान कदम है। समय के साथ ये प्रयास सुनिश्चित करेंगे कि इंटरनेट का सही मूल्य सामने आ सके।"

छह साल में इंटरनेट साथी कार्यक्रम ने 80,000 से अधिक इंटरनेट साथियों द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण के माध्यम से पूरे भारत में तीन करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया है।

एक विशेष संबोधन में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी भारत की विकास गाथा में महिलाओं के योगदान की बात कही।

उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, "पिछले कुछ वर्षों में जन धन योजना के तहत, हमने 22 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए समर्थन दिया है। मुद्रा योजना के तहत हमने 27 करोड़ की धनराशि समर्पित की है, जो 70 प्रतिशत महिलाओं द्वारा एक्सेस है।" 

उन्होंने कहा, "मैं भारत में महिला उद्यमियों को सक्षम करने के लिए गूगल के प्रयासों और प्रतिबद्धता के बारे में जानकर खुश हूं, क्योंकि ये महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए मार्ग बनाएंगे।"

गूगल ने कहा कि उसने 'वुमन विल' वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसे ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए सामुदायिक समर्थन, मेंटरशिप और एक्सेलेरेटर कार्यक्रमों द्वारा पूरक किया जाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news