अंतरराष्ट्रीय

टिकटॉक ने यूजर्स के लिए विज्ञापन देखना अनिवार्य किया
18-Mar-2021 7:28 PM
टिकटॉक ने यूजर्स के लिए विज्ञापन देखना अनिवार्य किया

सैन फ्रांसिस्को, 18 मार्च | चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक ने यूजर्स के लिए 15 अप्रैल से व्यक्तिगत विज्ञापन (पर्सनलाइज्ड एड) देखना अनिवार्य कर दिया है। यूजर्स की सामग्री वरीयताओं (कंटेंट प्रेफरन्स) के आधार पर कंपनी एप में विज्ञापन दिखाएगी।

एप में इस समय एक सेटिंग है, जो यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देती है कि क्या उन्हें एप के भीतर उनकी गतिविधि के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं।

एक पॉप-अप नोटिफिकेशन के अनुसार 15 अप्रैल से यूजर्स की सेटिंग बदल जाएगी और वह जो भी टिकटॉक पर करते हैं, उसके आधार पर उन्हें विज्ञापन दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

कंपनी ने कहा, "विज्ञापनों को लेकर बदलाव किया गया है। टिकटॉक को फ्री रखने में मदद करने के लिए हमने आपको विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापनदाताओं के साथ भागीदारी की है। आपनी सेटिंग्स के आधार पर, आप इस समय सामान्य विज्ञापन देखते हैं, जो कि आप टिकटॉक पर या उसके बाहर क्या करते हैं, उस पर आधारित नहीं हैं।"

कंपनी के अनुसार, यूजर्स का अभी भी इस पर नियंत्रण है कि कौन से विज्ञापन उनके अनुरूप हो सकते हैं। कंपनी के विज्ञापन भागीदारों के डेटा के आधार पर यूजर्स इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को द वर्ज को बताया कि कंपनी यूजर्स की डेटा संबंधी गोपनीयता के बारे में पारदर्शी बनी रहेगी और यूजर्स को डाटा के संबंध में किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

टिकटॉक की गोपनीयता सेटिंग्स में बदलाव ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया साइटों पर पहले से ही विज्ञापन संचालित करने के तरीके को दर्शाता है।

यह रिपोर्ट एप्पल के आईओएस 14 के आगामी रोलआउट से संबंधित है, जिसके तहत डेवलपर्स को लक्षित विज्ञापन के लिए अपने डेटा को एप के माध्यम से ट्रैक करने के लिए यूजर्स की अनुमति लेनी होगी।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news