अंतरराष्ट्रीय

पुतिन, मर्केल, मैक्रों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की अंतर्राष्ट्रीय-मामलों पर चर्चा
31-Mar-2021 10:15 AM
पुतिन, मर्केल, मैक्रों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की अंतर्राष्ट्रीय-मामलों पर चर्चा

मास्को, 31 मार्च| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग करके सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की। क्रेमलिन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए सभी नेताओं ने यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के पंजीकरण, उपयोग और उत्पादन की संभावना समेत कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों पर चर्चा की।

यूक्रेन की स्थिति को लेकर पुतिन ने कीव से आग्रह किया कि वो डोनबास के साथ सीधे संवाद करे और क्षेत्र के विशेष दर्जे से जुड़े कानूनी मुद्दों को निपटाने के लिए सभी समझौतों को पूरा करे। साथ ही रूस ने रूसी पक्ष ने डोनबास विद्रोहियों और यूक्रेनी सरकारी बलों के बीच सशस्त्र टकराव में हुई बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई।

क्रेमलिन के अनुसार इन तीनों नेताओं ने ईरान परमाणु समझौते को संरक्षित करने और उसे लागू करने की दिशा में समन्वय के लिए भी समर्थन जताया। इस मौके पर पुतिन ने मर्केल और मैक्रों को रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी का पूरा मामला भी समझाया। इसके अलावा उन्होंने सीरिया और लीबिया की स्थितियों पर भी चर्चा की। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news