अंतरराष्ट्रीय

गर्भ में पल रहे सात शिशुओं को कैसे बचाएं
31-Mar-2021 12:20 PM
गर्भ में पल रहे सात शिशुओं को कैसे बचाएं

अफ्रीकी देश माली की एक युवा महिला के गर्भ में इस समय सात बच्चे पल रहे हैं. जच्चा और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गरीब देश माली की सरकार ने इसका जिम्मा उठाया है.

dw.com

सात शिशुओं को अपने गर्भ में पाल रही इस महिला को खास देखभाल और मेडिकल मदद मुहैया कराने के मकसद से माली की सरकार ने उसे मोरक्को भेजने की व्यवस्था की है. माली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस 25 वर्षीया महिला की सेहत की बेहतर देखभाल के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

प्रकृति में ऐसी दुर्लभ घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं. ऐसा और भी कम होता है कि कोई महिला सात शिशुओं वाली अपनी गर्भावस्था का टर्म पूरा कर पाए. माली की यह महिला बीते दो हफ्ते राजधानी बामाको के अस्पताल में बिता चुकी है और इसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

माली के डॉक्टरों की सलाह पर उसे मोरक्को भेजा जा रहा है. मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि "इस असाधारण गर्भावस्था की बेहतर मेडिकल मॉनीटरिंग के लिए" ऐसा कदम उठाया जा रहा है.

सालेह क्षेत्र के गरीबी और संकट-ग्रस्त देश माली के स्थानीय मीडिया में खबरें हैं कि महिला उत्तर में स्थित टिंबकटू शहर की रहने वाली है और उसे सरकारी खर्चे पर मोरक्को भेजा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार माली के अंतरिम राष्ट्रपति बाह एनडॉ ने इसके खर्च में निजी रूप से कुछ धन दिया है.

मंत्रालय के बयान में लिखा है, "हर कोई समझ सकता है कि इस महिला की डिलीवरी के बाद भी सात शिशुओं की देखभाल करना उसके लिए एक दूसरी चुनौती होगी." साथ ही बयान में कहा गया है कि उस चुनौती का सामना "मददगार माली के लोग हमेशा की तरह बेशक मिल कर करेंगे."

इसके पहले सन 1997 में एक अमेरिकी महिला ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया था. इसके अलावा, सन 1998 में भी सऊदी अरब की एक 40 वर्षीय महिला के भी सात बच्चे पैदा हुए. आखिरी बार सन 2008 में मिस्र की एक 27 वर्षीया महिला ने एक साथ सात स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया था.

आरपी/आईबी (एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news