कारोबार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आईआईआईटी में वेबिनार
02-Apr-2021 1:50 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आईआईआईटी में वेबिनार

रायपुर, 2 अप्रैल। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि आईआईआईटी की इंटरनल क्वालिटी अशोरेन्स सेल ने 1 अप्रैल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 पर एक वेबिनार का सफल आयोजन किया। भारत की केंद्रीय कैबिनेट ने 29 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को स्वीकृती दी। 

श्री कुमार ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षाविदों के बीच इसके कार्यान्वयन और संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है। ट्रिपल आईटी नया रायपुर, जो की देश के उभरते तकनीकी संस्थानों में से एक, इस नीति के कार्यान्वयन और संभावनाओं को समझने में कई पहल कर रहा है। यह वेबिनार उसी कार्यान्वयन का एक भाग है। वेबिनार की शुरुआत संस्थान के कुलपति और निदेशक डॉ प्रदीप के सिन्हा द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news