कारोबार

6 अमरीकी विश्वविद्यालयों से आईआईआईटी छात्रा को एमएस की पेशकश
06-Apr-2021 1:05 PM
6 अमरीकी विश्वविद्यालयों से आईआईआईटी छात्रा को एमएस की पेशकश

रायपुर, 6 अप्रैल। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि जिस तरह हाई स्कूल के अधिकांश विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं और जेईई के लिए कड़ी परिश्रम करते हैं, उसी तरह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि से तकनीकी शिक्षा में स्नातक करने वाले कई भारतीय विद्यार्थी अमेरिका के शीर्ष विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने की इच्छा रखते हैं। 

श्री कुमार ने बताया कि आईआईआईटी की 2016 बैच की ईसीई की छात्रा पूर्वी अग्रवाल को अमरीका में 6 ऐसे विश्वविद्यालयों से एमएस प्रवेश की पेशकश की गई है। ये हैं पर्ड्यू यूनिवर्सिटी वेस्ट लाफायेट, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (सैन डिएगो), कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय, टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी (कॉलेज स्टेशन), दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और मिनेसोटा विश्वविद्यालय। इनमें से अधिकांश को तकनीकी शिक्षा के लिए अमरीका के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में गणना की जाती  है।

श्री कुमार ने बताया कि पूर्वी ने आखिरकार इस सितंबर में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में प्रवेश लेने का फैसला लिया है। इस बारे में बात करते हुए पूर्वी ने बताया कि जिस दिन से उसने आईआईआईटी में प्रवेश लिया था, उसी दिन से उनका सपना यूएसए में एक अच्छे विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का था। 

सुश्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि संस्थान के संकाय-सदस्य और निदेशक द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और उचित शैक्षणिक माहौल के कारण ही अपने सपने को साकार करने में सफलता मिली। आईआईआईटी-एनआर परिवार के सभी सदस्यों तथा विशेष रूप से उन संकाय सदस्यों, जिन्होंने कई विश्वविद्यालयों के लिए सिफारिश के पत्र लिखे थे, के प्रति धन्यवाद व आभार। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news