खेल

कोच पोंटिंग और कप्तान पंत आईपीएल-14 में अच्छी शुरूआत को तैयार
09-Apr-2021 6:58 PM
कोच पोंटिंग और कप्तान पंत आईपीएल-14 में अच्छी शुरूआत को तैयार

मुम्बई, 9 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण के उपविजेता रहने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को आईपीएल के अपने 14वें संस्करण की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में करेगी। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर सह-स्वामित्व वाली फ्रैंचाइजी पहली बार ट्रॉफी उठाने के लिए तैयारी करती दिख रही है। अपने शुरूआती मैच से पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें इस सीजन में बेहतर परिणाम हासिल करने की उम्मीद है।

पोंटिंग ने कहा, सीएसके को खिलाड़ियों का एक अच्छा दस्ता मिला है और उन्हें बहुत सारे लचीलेपन और बहुत सारे विकल्प मिले हैं। लेकिन हमें एक शानदार टीम भी मिली है और हम पिछले सीजन के परिणाम से आगे बढ़ना चाहते हैं। मैंने लड़कों से कहा है कि यह पिछले सीजन के बारे में नहीं है, लेकिन बहुत सी सकारात्मकताएं हैं जो हम सीजन के आखिरी में खेले गए तरीके से ले सकते हैं। हालांकि हमें थोड़ी अलग टीम मिली है, हम एक समूह के रूप में बेहतर खेलने और हासिल करने की उम्मीद करते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि सुरेश रैना, जो पिछले सीजन में चूक गए थे, इस साल सीएसके संगठन के लिए एक बड़ा बदलाव करेंगे।

बकौल पोंटिंग, "चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक रही है। यह हमेशा लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। पिछले सल वे चूक गए थे, लेकिन मुझे लगता है इस सीजन में यह टीम जोरदार वापसी करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी खिलाफ मैच में पहली बार आईपीएल टीम का नेतृत्व करना उनके लिए बहुत खास होगा।

पंत ने कहा, कल एमएस धोनी के साथ टॉस के लिए बाहर चलना विशेष होगा। पहली बार जब मैं एक आईपीएल टीम का नेतृत्व करूंगा और पहला मैच माही भाई के खिलाफ होगा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, और मुझे उनसे काफी अनुभव प्राप्त हुआ है। उम्मीद है, मैं इस अनुभव का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर सकता हूं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news