अंतरराष्ट्रीय

टेक्सास में हुई गोलीबारी में 1 की मौत, 5 घायल
09-Apr-2021 7:03 PM
टेक्सास में हुई गोलीबारी में 1 की मौत, 5 घायल

हॉस्टन, 9 अप्रैल | अमेरिका का टेक्सास तबाड़तोड़ गोलीबारी से गूंज उठा। टेक्सास में हुई गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने कहा कि शूटिंग लगभग 2.30 बजे एक इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ह्यूस्टन के उत्तर-पश्चिम में 160 किमी दूर ब्रायन शहर में गोलीबारी हुई, जिसमें पांच घायलों में से चार गंभीर हालत में थे।

घायल में से एक की पहचान टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (डीपीएस) के एक जवान के रूप में हुई है, जिसे संदिग्ध की तलाशी के दौरान गोली मारी गई।

टेक्सास डीपीएस के अनुसार, वह गंभीर हालत में है लेकिन स्थिर स्थिति में है।

ब्रायन पुलिस प्रमुख एरिक बुस्के ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मानना है कि संदिग्ध कैबिनेट कंपनी का कर्मचारी है जहां गोलीबारी हुई है।

पुलिस के अनुसार, हमले के बाद संदिग्ध हमलावर को ब्रयान के उत्तर-पूर्व में 40 किलोमटीर दूर शहर बेडियस से गिरफ्तार किया गया।

शूटिंग के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। कई एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं।

शूटिंग के बाद टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने संदिग्ध को गिरफ्तार करने पर अधिकारियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, राज्य हर तरह से मदद करेगा ताकि संदिग्ध पर मुकदमा चलाया जा सके।

31 मार्च को कैलिफोर्निया के ऑरेंज शहर में एक गोलीबारी के दौरान एक नौ वर्षीय लड़के सहित चार लोग मारे गए थे।

22 मार्च को कोलोराडो के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोग मारे गए थे।

16 मार्च को जॉर्जिया के अटलांटा के महानगरीय क्षेत्र में तीन स्पा और मसाज पार्लर में गोलीबारी हुई, जिसमें छह एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news