खेल

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण साई ने एलीट ट्रेनियों को ब्रेक दिया
10-Apr-2021 7:58 AM
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण साई ने एलीट ट्रेनियों को ब्रेक दिया

नई दिल्ली, 9 अप्रैल| देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राष्ट्रीय एक्सीलेंस सेंटर (एनसीओई) के ट्रेनियों को तीन सप्ताह का ब्रेक दिया है। ट्रेनियों को छोड़कर टोक्यो ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारियों में लगे संभावित एथलीटों को उनके ट्रेनिंग सेंटर में रहने के लिए कहा गया है।

साई ने बयान जारी कहा, "स्पैरिंग पार्टनरों को ट्रेनिंग की इजाजत है। जो एथलीट एक्जामिनेशन में बैठेंगे उन्हें सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी।"

साई के नए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जो एथलीट और स्टाफ कैंपस में रह रहे हैं उनका हर सप्ताह आरटी पीसीआई टेस्ट कराया जाएगा।

साई के अनुसार, सरकार एनसीओई एथलीटों क सुरक्षित घर वापस भेजने का प्रबंध करेगी।

बयान में कहा, "एथलीटों को एनसीओई द्वारा हवाई जहाज का टिकट दिया जाएगा और जो 500 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं उन्हें ट्रेन टिकट दिया जाएगा।"

एहतियात के तौर पर साई ने कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, सोनीपत और लखनऊ के एनसीओई में आरटी पीसीआर टेस्ट कराए। 1477 टेस्ट किए गए जिसमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

साई ने भोपाल एनसीओई में 30 से ज्यादा एथलीटों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रेनिंग रोक दी थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news