कारोबार

लॉकडाउन के चलते जीएसटी एक्ट अंतर्गत अप्रेल की तिथि बढ़ाने चेम्बर की मांग
10-Apr-2021 1:21 PM
लॉकडाउन के चलते जीएसटी एक्ट अंतर्गत अप्रेल की तिथि बढ़ाने चेम्बर की मांग

रायपुर, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि लॉक-डाउन के कारण जीएसटी एक्ट के अंतर्गत आने वाली अप्रेल माह की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाने के सम्बन्ध में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एवं वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव को पत्र भेजकर निवेदन किया गया। 

श्री पारवानी ने बताया कि अप्रेल का माह नए वित्तीय वर्ष का पहला माह होने के कारण जीएसटी में बहुत सारे कम्पलाइंसेस की निर्धारित तिथियां लेकर आता है, ऐसे में व्यपारियों के लिए अपने खाते का मिलान करके विभिन्न प्रकार कि विवरणियां समय सीमा पर प्रस्तुत कर पाना संभव नहीं है। आज हमारे प्रतिष्ठान अवं कार्यालय में भी कार्य कर रहे विभिन्न व्यक्ति, एकाउंटेंट्स, सपोर्ट स्टाफ,  प्रबंधन स्टाफ आदि व्यक्ति भी इस महामारी का शिकार हो गए हैं जिसके स्वरूप या तो वह लोग क्वारंटाइन हैं या अस्पताल में हैं। व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए विभिन्न सलाहकार भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर पदाधिकारियों नेे केन्द्रीय वित्तमंत्री एवं वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस.सिंहदेव से निवेदन किया है कि अप्रेल माह की निर्धारित तिथि की विभिन्न तिथियां 03 माह के लिए आगे बढ़ाया जाए, ताकि लॉकडाउन खुलने के पश्चात व्यापारी वर्ग को समय मिल सके अपने व्यापार को शुरू करके सही तरीके से खातों का मिलान कर टैक्स एवं विवरणियां जमा करे सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news