कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर में विग-दान अभियान, लेडीज सर्कल-हेयर फॉर होप इंडिया का सहयोग
10-Apr-2021 1:23 PM
बालको मेडिकल सेंटर में विग-दान अभियान, लेडीज सर्कल-हेयर फॉर होप इंडिया का सहयोग

रायपुर, 10 अप्रैल। बालको मेडिकल सेंटर के मुख्य कार्यपालकअधिकारी एस. वेंकट कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने 11 अप्रैल 2003 में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया और संयोग से, यह गुड डीड डे भी है। इस अवसर पर, हेयर होप इंडिया और रायपुर लेडीज सर्कल 90 के साथ मिलकर बालको मेडिकल सेंटर ने महिला कैंसर रोगियों के लिए विग दान अभियान का आयोजन किया। लगभग 50 महिला रोगियों को मनोबल बढ़ाने के लिए बालों की विग दी गई। 

श्री कुमार ने बताया कि हम बालको मेडिकल सेंटर में कैंसर रोगियों का केवल शारीरिक इलाज ही नहीं करते बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सहित समग्र कैंसर देखभाल प्रदान करते हैं और कैंसर के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को भी कम करते हैं। हमें खुशी है कि रायपुर लेडीज सर्किल 90 एवं जैसे गैर-लाभकारी संथाएं हमारे साथ जुड़ कर इन कैंसर रोगियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बाद चढ़ कर प्रयास कर रही हैं।  हम भविष्य में भी जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए ऐसे विग डोनेशन ड्राइव्स करवाते रहेंगे।

अंकिता अग्रवाल, चेयरपर्सन रायपुर लेडीज सर्कल इंडिया ने बताया कि हम सभी हीरो बनना चाहते हैं। आगे बढ़े एवं जरुरतमंदों के लिए एक विग दान करें।  एक विग उन महिलाओं में जो कैंसर से पीडि़त है, फिर से पहले जैसा आत्मविश्वास ला सकता है। मैं हेयर फॉर होप इंडिया और महावीर हेयर सॉल्यूशंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस नेक काम के लिए मदद की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news