खेल

IPL: धोनी का खाता न खोलना करने लगा ट्रेंड और छोटे ने की बड़े भाई की धुलाई
11-Apr-2021 5:50 PM
IPL: धोनी का खाता न खोलना करने लगा ट्रेंड और छोटे ने की बड़े भाई की धुलाई

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया.

इस मुक़ाबले में दिल्ली के शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की वहीं चेन्नई की टीम में एक सीजन के बाद वापसी करते हुए सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाज़ी की. लेकिन इन सबसे ज़्यादा चर्चा रही है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की.

महेंद्र सिंह धोनी लगातार 15वें साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, वे आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान भी हैं और सबसे बेहतरीन फिनिशर भी. लेकिन शनिवार का दिन शायद उनका दिन नहीं था.

बल्लेबाज़ी के दौरान दो गेंदों पर वे अपना खाता नहीं खोल पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तब चेन्नई सुपर किंग्स की पूरे पांच ओवर की बल्लेबाज़ी बाक़ी थी. टीम को अपने बेस्ट फिनिशर से कुछ धमाकेदार शाट्स की उम्मीद थी लेकिन आवेश ख़ान ने अपनी तेजी से महेंद्र सिंह धोनी को खाता भी नहीं खोलने दिया.

205 आईपीएल मैचों के दौरान यह चौथा मौका था जब धोनी अपना खाता नहीं खोल पाए. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर धोनी, डक अलग-अलग ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी के कई मीम्स शेयर किए.

वैसे कप्तान के तौर पर भी धोनी इस मैच में कोई असर नहीं छोड़ पाए. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने उनके लिए ऐसा मौका छोड़ा ही नहीं.

दिल्ली की जीत में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की पारी का अहम योगदान रहा. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले पांच ओवरों में 58 रन जोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलों को बढ़ा दिया था.

सैम ने की टॉम की धुनाई

आईपीएल की बल्लेबाज़ी से वर्ल्ड टी-20 की टीम के लिए स्थान पक्का होना है, ये जानते हुए शिखर धवन इस मैच में अपने पूरे रंग में थे. वहीं पृथ्वी शॉ उनसे भी तेज़ रफ़्तार से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 72 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और नौ चौके जमाए.

जबकि शिखर धवन ने 54 गेंदों पर 85 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए.

दोनों बल्लेबाज़ों के सामने अपना अपना शतक पूरा करने का मौका था लेकिन दोनों शतक नहीं बना पाए. धवन ने इस मुक़ाबले में तीन बेहतरीन कैच भी लपके. ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली का मुश्किल उन्होंने बेहद आसानी से लपका.

चेन्नई और दिल्ली के इस मुक़ाबले में आमने सामने दो भाई भी थे. छोटे भाई सैम करन जब चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे तब दिल्ली की ओर से बड़े भाई को दो ओवरों की गेंदबाज़ी करनी थी.

टॉम करन की पहली गेंद पर सैम ने एक रन लिया. इसके बाद टॉम ने बाउंसर फेंक कर छोटे को डराने की कोशिश की. लेकिन अगली ही गेंद पर सैम ने फ़ाइन लेग पर बाउंड्री जमा दी.

सुरेश रैना की वापसी
फिर पारी के 19वें ओवर में सैम ने अपना दम दिखाया. टॉम की तीसरी फुल टॉस को उन्होंने लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया और अगली बाउंसर गेंद पर मिडविकेट पर छक्का.

पांचवीं गेंद पर बाउंड्री. तीन गेंद पर छोटे भाई ने 16 रन ठोक दिए. तीन ओवर में 17 रन देने वाले टॉम ने अपने आख़िरी ओवर में 23 रन दे दिए.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने ज़ोरदार वापसी की.

टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए उन्होंने मोइन अली और अंबाति रायडू के साथ पारी को जमाया. रैना ने 32 गेंदों पर अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी की.

जब उनके बल्ले से तूफानी शाट्स निकल रहे थे तभी रविंदर जड़ेजा के साथ भागदौड़ में तालमेल गड़बड़ाया और वे रन आउट हो गए.

रैना दुबई में खेले गए पिछले सीज़न में व्यक्तिगत कारणों से हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन 14वें सीजन के पहले मुक़ाबले में 36 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से उन्होंने 54 रन बनाए.

आवेश ख़ान ने डाला असर
दिल्ली की जीत में तेज़ गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा. क्रिस वोक्स और आवेश ख़ान, दोनों ने चेन्नई के बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला.

क्रिस वोक्स ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. लेकिन असली हीरो बनकर उभरे आवेश ख़ान जिन्होंने इस मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर क्लीन बोल्ड करने के साथ साथ फ़ैफ़ डू प्लेसि को भी खाता नहीं खोलने दिया.

आवेश ख़ान ने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए. अपनी गेंदों की तेजी से उन्होंने ना केवल बल्लेबाज़ों को छकाया बल्कि किफ़ायती भी साबित हुए.

24 साल के आवेश ख़ान इंदौर से निकले युवा तेज़ गेंदबाज़ हैं जो 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में शामिल थे. उन्होंने 2018 में दिल्ली की टीम ने ख़रीदा था और अब वो ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए दिख रहे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news