राष्ट्रीय

बांग्लादेश में 14 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के स्थगित होने की संभावना
11-Apr-2021 6:32 PM
बांग्लादेश में 14 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के स्थगित होने की संभावना

सुमी खान

ढाका, 11 अप्रैल | बांग्लादेशी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने रविवार को कहा कि वह सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करने की योजना बना रहा है, क्योंकि सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 अप्रैल से सख्त लॉकडाउन करने जा रही है।

शनिवार को बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे के दौरान पिछले सभी रिकॉडरें को तोड़ते हुए वायरस के कारण 77 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नए कोरोनावायरस मामलों की संख्या 5,343 दर्ज की गई है, जिसमें पिछले कुछ समय से कुछ कमी देखी गई है।

सीएएबी के अध्यक्ष एयर-वाइस मार्शल एम. मोफिदुर रहमान ने आईएएनएस को बताया कि इस मुद्दे पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, "उड़ानों का संचालन सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा और अगर बुधवार से सख्त लॉकडाउन शुरू होता है तो सीएएबी सरकार के लॉकडाउन आदेश के अनुसार ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर निर्णय लेगा।"

इससे पहले 1 अप्रैल को सीएएबी ने एक कार्यालय आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि भारत, सिंगापुर, मलेशिया, चीन, ओमान और यूएई से बांग्लादेश आने वाले सभी यात्रियों के लिए अपने स्वयं के खर्च पर 4 दिनों तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा। इसके अलावा, दोहा से यात्रियों को 18 अप्रैल तक बांग्लादेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

अध्यक्ष ने कहा कि चार्टर्ड उड़ानों, कार्गो उड़ानों और विभिन्न देशों और विदेशी नागरिकों के उच्चायुक्तों को ले जाने वाली विशेष उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

देश में सात दिवसीय लॉकडाउन के मद्देनजर बांग्लादेश के घरेलू मार्गों पर उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला लिया जा चुका है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news