राष्ट्रीय

विहिप ने कहा- बंगाल में मारे गए बिहार के पुलिसकर्मी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
11-Apr-2021 8:29 PM
विहिप ने कहा- बंगाल में मारे गए बिहार के पुलिसकर्मी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल | चोरी के केस में छापामारी करने गए बिहार के पुलिसकर्मी अश्वनी कुमार की पश्चिम बंगाल सीमा में हुई हत्या पर विश्व हिंदू परिषद ने आक्रोश जताया है। विश्व हिंदू परिषद ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने का मुद्दा उठाया। किशनगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार टीम के साथ किशनगंज से सटे बंगाल के बनतापारा में छापा मारने गए थे जहां उन्हें भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि पश्चिमी बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पंजीपारा थाना क्षेत्र के पंथापड़ा गांव में हुई यह नृशंस वारदात, पहली घटना नहीं है। बंग्लादेशी घुसपैठियों, शराब व तस्करी के लिए कुख्यात इस क्षेत्र में पहले भी अनेक बार सुरक्षा बलों पर हमले हुए हैं। किन्तु, बंगाल के स्थानीय पुलिस-प्रशासन की उदासीनता व राजनैतिक संरक्षण के चलते यह क्षेत्र अपराधियों का स्वर्ग बन चुका है। आतंकियों के स्लीपर सेल बनकर भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। इन हत्यारों, अपराधियों तथा अवैध घुसपैठियों की इन गतिविधियों पर पूर्ण विराम जरूरी है।


विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री परांडे ने कहा कि बिहार का सीमावर्ती जिला होने के कारण अपराधी बिहार में कांड कर आसानी से बंगाल में शरण ले लेते हैं और यदि वहां की पुलिस जांच के लिए जाती है तो वे उस पुलिस पार्टी के जानी दुश्मन बन जाते हैं। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार के बलिदान पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप महामंत्री ने यह भी कहा कि अब इन बंग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर सीमा पार किया जाना तथा उनके राजनैतिक संबंधों को सार्वजनिक किया जाना भी नितांत आवश्यक है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news