अंतरराष्ट्रीय

'ईरान के भूमिगत परमाणु केंद्र को 'आतंकी गतिविधि' से नुक़सान'
12-Apr-2021 8:11 AM
'ईरान के भूमिगत परमाणु केंद्र को 'आतंकी गतिविधि' से नुक़सान'

ईरान में नतांज़ परमाणु केंद्र को 'आतंकी गतिविधि' से नुक़सान पहुँचा है. यह जानकारी ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

इससे ठीक एक दिन पहले ईरान ने यूरेनियम का और अधिक तेज़ी से संवर्धन करने वाले सेंट्रीफ्यूज़ को चालू कर दिया था.

अधिकारी ने यह नहीं बताया कि परमाणु केंद्र को नुक़सान पहुँचाने के लिए कौन ज़िम्मेदार है लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 'परमाणु आतंकवाद' से निबटने की अपील की.

ईरान के नतांज़ शहर में स्थित यह परमाणु केंद्र भूमिगत है.

इसराइल की मीडिया परमाणु केंद्र को पहुँचे नुक़सान को इसराइली साइबर अटैक का नतीजा बता रही है.

पिछले साल इसी परमाणु केंद्र में लगी थी आग
पिछले साल ईरान के इसी भूमिगत परमाणु केंद्र में आग लग गई थी. ईरानी अधिकारियों ने इसे साइबर हमले का नतीजा बताया था.

ईरानी परमाणु केंद्र को ऐसे वक़्त में निशाना बनाया गया है जब अमेरिका के मौजूदा बाइडन प्रशासन की ओर से 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं.

शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने नतांज़ केंद्र पर यूरेनियम का और अधिक तेज़ी से संवर्धन करने वाले सेंट्रीफ्यूज़ का उद्घाटन किया था.

यह सेंट्रीफ़्यूज़ ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के लिए बेहद अहम है और इसके उद्घाटन का प्रसारण लाइव टीवी पर किया गया था.

इस पहल से ईरान ने 2015 के समझौते की एक शर्त को तोड़े जाने का संकेत दिया. इस परमाणु समझौते के मुताबिक़ ईरान संवर्धित यूरेनियम की एक सीमित मात्रा का ही उत्पादन कर सकता है और सीमित मात्रा में ही इसे स्टोर कर सकता है.

ईरान का क्या कहना है?
रविवार को एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ ईरान के प्रवक्ता बेहरूज़ कमालवंदी ने बताया कि इसी सुबह परमाणु केंद्र के पावर नेटवर्क में एक 'घटना' हुई है.

बेहरूज़ इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी लेकिन वहाँ मौजूद ईरानी समाचार एजेंसी को उन्होंने बताया कि इससे कोई 'लीक या बड़ा नुक़सान' नहीं हुआ है.

बाद में ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ ईरान के प्रमुख अली अकबर सलेही का बयान जारी किया गया. बयान में उन्होंने इस घटना को 'हमला' और 'परमाणु आतंकवाद' बताया.

सलेही ने कहा, "ईरान इस शर्मनाक घटना की निंदा करता है. हम ज़ोर देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से इस परमाणु आतंकवाद से निबटने की अपील करते हैं."

उन्होंने कहा कि ईरान के पास हमलावरों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई का अधिकार है.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि उसे इस घटना की ख़बरों से अवगत है लेकिन फ़िलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेगा.

इसके पीछे इसराइल का हाथ हो सकता है?
इसराइल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर कैन का मानना है कि ईरानी परमाणु केंद्र पर हुआ हमला इसराइली साइबर ऑपरेशन का नतीजा हो सकता है.

कैन टीवी का अनुमान है कि साल 2010 में अमेरिका और इसराइल के बनाए स्टक्सनेट कम्यूटर वायरस से ईरान के नतांज परमाणु केद्र में सेंट्रीफ़्यूज़ को नष्ट करने की कोशिश की गई है.

इसराइली अख़बार हआरेत कने भी हमले में इसराइली साइबर अटैक का अंदेशा जताया है.

इसराइली रक्षा विश्लेषक बेन-यिशाई ने वाई नेट समाचार वेबसाइट से कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की क्षमता विकसित कर रहा है और इस हमले के पीछे इसराइल का हाथ होने के बारे में सोचना तर्कपूर्ण ही है.

उन्होंने कहा, "यह सोचना जायज़ है कि परमाणु केंद्र को पहुँचे नुक़सान के पीछे कोई हादसा नहीं बल्कि सोचा-समझा हमला है ताकि अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को बहाल करने की कोशिशें धीमी पड़ जाएं."

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट कंप्रेहेंसिंव प्लान ऑफ़ एक्शन ने नाम से जाना जाने वाले ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था. तब से यह समझौता ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.

अब बाइडन प्रशासन इस समझौते को बहाल करने के लिए कूटनीतिक कोशिशों शुरू कर चुका है.

वहीं, इसराइल के राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने पिछले हफ़्ते ही समझौता बहाल होने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी थी और कहा था कि इसराइल ईरान के साथ समझौते में वापस जाने के लिए बाध्य नहीं है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news